16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali Sale में नया फोन तो ले लिया, अब पुराना डेटा कैसे ट्रांसफर करें? ये रही पूरी आसान गाइड

Diwali सेल में नया फोन खरीदा? जानिए Android से iPhone या iPhone से Android में डेटा ट्रांसफर करने के सबसे आसान तरीके. स्टेप-बाय-स्टेप हिंदी गाइड

नया फोन, नयी खुशी… लेकिन डेटा का क्या होगा? दिवाली सेल में आपने नया स्मार्टफोन खरीद लिया है.बढ़िया कैमरा, तेज प्रॉसेसर और शानदार डिस्प्ले के साथ! लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है- पुराने फोन का डेटा नये फोन में कैसे लाएं (How to transfer data to new Phone)? चिंता की कोई बात नहीं. आजकल डेटा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया है. चाहे Android से Android, iPhone से iPhone या दोनों के बीच स्विच करना हो- बस कुछ स्टेप्स में आपका सारा डेटा नये फोन में पहुंच जाएगा.

Android से Android: सबसे आसान ट्रांसफर तरीका

अगर आप पुराने Android फोन से नये Android फोन पर जा रहे हैं, तो Google का Copy apps & data फीचर सबसे आसान तरीका है.

ऐसे करें तैयारी:

पुराने फोन में जाएं → Settings > System > Backup → Back upto Google Drive ऑन करें और Backup now दबाएं ताकि आपका नया डेटा क्लाउड में सेव हो जाए.

ट्रांसफर प्रॉसेस:

नया फोन ऑन करें और सेटअप शुरू करें

Copy apps & data स्क्रीन पर वायरलेस या केबल ट्रांसफर चुनें

अगर वायरलेस चुनते हैं, तो पुराने फोन में Google ऐप खोलें और Setup my device सर्च करें

स्क्रीन पर दिखे कोड से दोनों फोनों को कनेक्ट करें

अब चुनें कि कौन-सा डेटा ट्रांसफर करना है- Contacts, Photos, Messages, Apps आदि

प्रॉसेस अपने-आप शुरू हो जाएगा.

Samsung यूजर्स के लिए: Smart Switch ऐप से पूरा डेटा मिनटों में ट्रांसफर हो जाता है.

iPhone से iPhone: Quick Start फीचर से झटपट ट्रांसफर

अगर आपने नया iPhone लिया है, तो Quick Start आपका सबसे भरोसेमंद साथी है.

करना क्या है?

दोनों iPhone को पास रखें और Wi-Fi व Bluetooth ऑन करें

नया iPhone ऑन करें- पुराने फोन पर एक एनिमेशन दिखेगा, जिसे नये फोन के कैमरे से स्कैन करें

अपने पुराने फोन का पासकोड डालें और Transfer Data चुनें

आप Direct Transfer या iCloud Backup में से कोई भी तरीका चुन सकते हैं

बस अब फोन को पास रखें और इंतजार करें- आपका डेटा अपने-आप ट्रांसफर हो जाएगा.

Android से iPhone: Move to iOS ऐप है सबसे भरोसेमंद तरीका

Apple का Move to iOS ऐप Android से iPhone पर डेटा ट्रांसफर करने का सबसे सुरक्षित तरीका है.

क्या और कैसे करना है:

दोनों फोन को पावर में लगाएं और Wi-Fi ऑन करें

iPhone की सेटअप के दौरान Apps & Data स्क्रीन पर जाएं और Move Data from Android चुनें

iPhone पर दिखा कोड अपने Android फोन में डालें (Move to iOS ऐप के जरिए)

अब चुनें कि क्या ट्रांसफर करना है- Contacts, Photos, Messages आदि

कुछ ही मिनटों में सारा डेटा आपके iPhone में पहुंच जाएगा.

iPhone से Android: Switch to Android ऐप से झटपट ट्रांसफर

Google का Switch to Android ऐप अब iPhone से Android पर डेटा भेजना बेहद आसान बना देता है.

स्टेप्स देखें और जानें:

पहले अपने iPhone में Settings > Messages > iMessage ऑफ करें ताकि SMS मिस न हों

नया Android फोन ऑन करें और सेटअप शुरू करें

Copy apps & data स्क्रीन पर iPhone से ट्रांसफर चुनें

वायरलेस (QR कोड स्कैन कर) या केबल (USB-C to Lightning) से कनेक्ट करें

Google अकाउंट से लॉगिन करें और डेटा सेलेक्ट करें

ट्रांसफर पूरा होने तक दोनों फोन को पास रखें.

अब डेटा ट्रांसफर हुआ आसान

अब चाहे कोई भी फोन लें, Android या iPhone – डेटा ट्रांसफर के झंझट खत्म. बस पावर में लगाएं, Wi-Fi ऑन रखें और कुछ ही मिनटों में आपका नया फोन पुराने फोन जैसा हो जाएगा.

क्या मैं बिना इंटरनेट के डेटा ट्रांसफर कर सकता हूं?

हां, अगर आप USB केबल से फोन जोड़ते हैं तो इंटरनेट की जरूरत नहीं होती.

क्या WhatsAppचैट्स भी ट्रांसफर होती हैं?

हां, अब Android और iPhone दोनों में WhatsAppचैट ट्रांसफर का सपोर्ट मौजूद है.

डेटा ट्रांसफर में कितना समय लगता है?

यह आपके डेटा के साइज पर निर्भर करता है, आमतौर पर 15 से 45 मिनट के बीच.

Tech Tips: फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में करें चेक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel