14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tech Tips: फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

Tech Tips: हमारे फोन में कई कॉल्स और मैसेज आते हैं लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चल पाता कि वो असली हैं या फर्जी. इसका तोड़ निकलने के लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल और ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से अगर आपको कोई फ्रॉड जैसा कॉल या मैसेज मिलता है, तो पोर्टल या ऐप के “चक्षु” सेक्शन में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं.

Tech Tips: दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं. अब इनमें से कभी-कभी हमें ये पता नहीं चल पता कि कौन असली है और कौन फर्जी. लेकिन अब अपने स्मार्टफोन पर फ्रॉड कॉल्स और मैसेज को पहचानना और उसे रिपोर्ट करना काफी आसान हो गया है. इसके लिए भारतीय सरकार ने संचार साथी पोर्टल और ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप की मदद से अगर आपको कोई फ्रॉड जैसा कॉल या मैसेज मिलता है, तो पोर्टल या ऐप के “चक्षु” सेक्शन में जाकर उसकी शिकायत कर सकते हैं. रिपोर्ट होते ही उस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे कॉल या मैसेज आया था. अब सवाल ये आता है कि आखिर हमें कैसे पता चलेगा वो कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? आइए आपको बताते हैं इसकी पहचान कैसे करें?

फ्रॉड कॉल्स कैसे पहचानें?

सरकार ने बैंकिंग, इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी असली कॉल्स के लिए नया 160 सीरीज नंबर जारी किया है. अगर आपको कोई कॉल बैंक या फाइनेंशियल सर्विस के नाम पर आती है, लेकिन उसका नंबर 160 से शुरू नहीं होता, तो समझ लें वो कॉल फ्रॉड या फर्जी हो सकती है.

असली और नकली मैसेज में फर्क कैसे करें?

किसी भी असली या फर्जी SMS को पहचानने के लिए सबसे पहले उसके सेंडर कोड पर ध्यान दें. ये कोड आपको ठगी से बचा सकता है. अगर मैसेज असली है तो उसके सेंडर आईडी (जो मैसेज की शुरुआत में दिखती है) के आखिर में एक डैश (-) के बाद कोई खास अक्षर होता है, जैसे -S, -G या -P. ऐसे कोड वाले मैसेज असली होते हैं. वहीं अगर मैसेज किसी अनजान या बिना नाम वाले नंबर से आया है, तो उसे शक के नजरिए से देखें क्यूंकि वो फर्जी भी हो सकते हैं.

इन कोड्स का मतलब क्या होता है?

S (Service): इसका मतलब है ऐसे मैसेज जो बैंकिंग सर्विस, ट्रांजैक्शन या उन टेलिकॉम सर्विस से जुड़े हों, जिनका आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं.

G (Government): इसका मतलब है सरकारी योजनाओं या किसी सरकारी विभाग की ओर से आने वाले जरूरी अलर्ट या जानकारी वाले मैसेज.

P (Promotion): इसका मतलब है ऐसे प्रमोशनल मैसेज जो किसी कंपनी की ओर से भेजे गए हों और जिन्हें दूरसंचार विभाग (DoT) ने मंजूरी दी हो.

FAQ

फेक कॉल या फ्रॉड मैसेज की शिकायत कहां कर सकते हैं?

इसके लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल और ऐप बनाया है. आप इसमें ‘चक्षु (Chakshu)’ सेक्शन में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

असली बैंक या फाइनेंशियल सर्विस कॉल्स कैसे पहचानें?

अगर कॉल 160 सीरीज नंबर से आ रही है, तो वो असली है. अगर नंबर 160 से शुरू नहीं होता, तो वो कॉल फर्जी हो सकती है.

SMS के आखिर में आने वाले S, G और P का मतलब क्या है?

S (Service): बैंकिंग या सर्विस से जुड़ा मैसेज
G (Government): सरकारी योजनाओं या अलर्ट वाला मैसेज
P (Promotion): किसी कंपनी का प्रमोशनल मैसेज

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi: खोया मोबाइल ढूंढने में मदद करेगी यह सरकारी पोर्टल, रंगे हाथों अब पकड़ा जाएगा चोर, जानें कैसे

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel