22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिर ऑरेंज से पिंक कलर में कैसे बदल गया iPhone 17 Pro Max? वजह जान आप भी पड़ जाएंगे सोच में

सोशल मीडिया पर एक फोटो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Apple का Cosmic Orange iPhone Pro Max अचानक पिंक रंग में बदल गया. यह देख कई लोग हैरान हो गए. आइए जानते हैं, आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है.

iPhone 17 जब से लॉन्च हुआ तब से ये किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बना हुआ है. खास कर इस बार iPhone 17 Pro Max ने खूब सुर्खियां बटोरी क्यूंकि इसे इस बार एक नए रंग में लॉन्च किया गया था. हम बात कर रहे हैं ऑरेंज कलर की, कुछ लोग इसे केसरिया कहते हैं तो कुछ लोग ओकर. वैसे लॉन्च के  समय इसे कॉस्मिक ऑरेंज (Cosmic Orange) के नाम से बुलाया गया था.

लेकिन अब एक नया कलर सोशल मीडिया पर चर्चा में है, और वो कलर है पिंक. कुछ लोग तो ये पूछ रहे हैं कि क्या Apple ने चुपचाप Pink iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर दिया है? अब आखिर ये रंग आया कैसे, ये सब जानना चाहते हैं. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

पिंक iPhone 17 Pro Max आया कहां से?

ये वायरल चर्चा तब शुरू हुई जब एक यूजर ने Reddit पर अपने iPhone 17 Pro Max के Cosmic मॉडल की फोटो डाली. उस फोटो में फोन के कुछ मेटैलिक हिस्से हल्के गुलाबी रंग के नजर आ रहे थे. जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर फैली, लोगों के बीच बहस छिड़ गई. कुछ को लगा कि शायद Apple ने नया पिंक कलर लॉन्च किया है, जबकि बाकी लोगों ने इसे एडिटेड या फेक बता दिया. इसके बाद TikTok पर भी ऐसे ही कई पोस्ट आने लगे, जिससे कन्फ्यूजन और बढ़ गया.

Update on Orange IPhone 17 Pro Max that Turned Rose Gold
byu/DakAttack316 iniphone

ऑरेंज iPhone 17 Pro Max क्यों बदल गए पिंक में?

जब असली वजह सामने आई कि iPhone का रंग क्यों बदला, तो बहुत लोग हैरान रह गए. दरअसल, ये पिंक रंग किसी नए Apple डिजाइन की वजह से नहीं, बल्कि लोगों के अपने फोन साफ करने के तरीके की वजह से आया था.

एक Apple से जुड़ी टेक वेबसाइट ने बताया कि iPhone 17 Pro का बॉडी फ्रेम एनोडाइज्ड एल्युमिनियम (Anodised Aluminium) से बना है. इस मटेरियल में अगर कुछ खास क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी ऊपरी परत पर केमिकल रिएक्शन हो सकता है, जिससे रंग बदल जाता है. खास तौर पर, जब ये परत पेरऑक्साइड बेस्ड क्लीनर के संपर्क में आती है, तो मेटल के अंदर मौजूद सॉल्वेंट के साथ रिएक्शन करती है. इसी वजह से फोन के पीछे वाला ग्लास हिस्सा अपने असली नारंगी रंग में रहता है, लेकिन साइड के मेटल पैनल गुलाबी (पिंक) हो जाते हैं.

Apple Support की सफाई गाइडलाइन

  • 70% आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाइप्स, 70% एथिल अल्कोहल वाइप्स या Clorox डिसइंफेक्टिंग वाइप्स का यूज करें.
  • फोन की बाहरी सतह को हल्के हाथों से साफ करें, लेकिन ब्लीच या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड वाले प्रोडक्ट्स का यूज न करें.
  • ध्यान रखें कि फोन के किसी भी पोर्ट या ओपनिंग में नमी न जाए और कभी भी iPhone को किसी क्लीनिंग लिक्विड में डुबोएं नहीं.
  • सफाई के बाद हमेशा फोन को साफ और सूखे कपड़े से पोंछें.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 की धूम! Cosmic Orange कलर बना हिट, Apple के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel