22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली-बेंगलुरु नहीं, इस राज्य में बिकते हैं सबसे ज्यादा iPhones! जानिए भारतीयों की स्टोरेज और कलर पसंद

iPhones: क्या आपको पता है भारत में सबसे ज्यादा iPhone कौन-सा राज्य खरीदता है? लोग अक्सर सोचते हैं कि दिल्ली, बेंगलुरु या हैदराबाद नंबर वन होंगे. लेकिन असली बात कुछ और ही है. आइए आपको बताते हैं.

iPhones: Apple आज यानी 9 सितंबर को अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है. इसको लेकर कई लोगों में एक्साइटमेंट बहुत हाई है. हर साल Apple का नया iPhone आने का इंतजार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ होता है. भारत में भी iPhone का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. राह चलते आप कइयों के हाथ में iPhone देख सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा iPhone कौन-से राज्य में बिकते हैं? आपके मन में भी दिल्ली, बेंगलुरु या हैदराबाद जैसे बड़े-बड़े शहरों के नाम आ रहे होंगे लेकिन असली सच थोड़ा अलग है. आइए आपको बताते है कौन सा राज्य सबसे आगे है.

महाराष्ट्र iPhones खरीदने में सबसे आगे

Tata की कंपनी Croma की एक स्टडी के अनुसार, सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच भारत में बिके iPhones में से 25% से ज्यादा सिर्फ महाराष्ट्र में खरीदे गए. इसमें मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहर और पूरे राज्य का योगदान शामिल है. दूसरे नंबर पर गुजरात (11%) और तीसरे पर दिल्ली (10%) है.

कौन सा मॉडल है पहली पसंद 

भारत में ज्यादातर लोग Practical हैं, इसलिए Pro नहीं, Regular iPhone ही पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स बताती है कि करीब 86% लोगों ने रेगुलर iPhone खरीदा, जबकि महंगे Pro मॉडल्स को कम ही चुना गया है. इसके अलावा, स्टैंडर्ड साइज वाले iPhone सबसे ज्यादा बिके हैं, वहीं बड़े Plus और Pro Max मॉडल्स की डिमांड काफी कम रही.

128GB वाला वैरिएंट ज्यादा डिमांडिंग

भारत में iPhones खरीदते वक्त लोग ज्यादातर 128GB वाला वैरिएंट ही पसंद कर रहे हैं. हर तीन में से एक खरीदार यही स्टोरेज चुनता है. उसके बाद 256GB वाला वैरिएंट आता है, जबकि 512GB या 1TB जैसे हाई-एंड ऑप्शन बहुत कम लोगों ने खरीदे हैं. ये साफ दिखाता है कि लोग अपनी जरूरत और बजट का सही संतुलन रखते हैं.

कौन-सा कलर ज्यादा खरीद रहे लोग 

कलर की बात करें तो, Apple हर साल नए रंग लॉन्च करता है, लेकिन भारतीय यूजर्स अब भी क्लासिक कलर्स को ही तरजीह देते हैं. ब्लैक सबसे पॉपुलर रहा, उसके बाद ब्लू और व्हाइट का नंबर आता है. यानी सादगी भारतीय खरीदारों के लिए अब भी सबसे बड़ा फैक्टर है.

अपग्रेडिंग में भी भारतीय आगे 

रिपोर्ट में ये भी दिखा कि हर पांच में से एक शख्स ने अपना पुराना iPhone बदलकर नया iPhone ले लिया. और मजे की बात ये है कि कई लोगों ने AppleCare प्लान भी लिया, ताकि उनका फोन लंबे समय तक सेफ रहे. इससे साफ है कि भारत में iPhones सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि एक लंबी अवधि का इन्वेस्टमेंट माना जाता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple के ये मॉडल्स हुए आउटडेटेड, देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं

यह भी पढ़ें: Android vs iPhone: एंड्रॉयड छोड़कर लोग क्यों टूट पड़ रहे आईफोन पर? जानिए वो 6 बड़े कारण

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel