Inverter Battery Tips: आजकल कई घरों में इन्वर्टर देखने को मिल ही जाता है और भला हो भी क्यों न, अक्सर गर्मियों में और बारिश के मौसम में बार-बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे समय में इन्वर्टर ही सहारा बनता है. अब कइयों के घर में इन्वर्टर होता तो है, लेकिन उसके रखने की जगह सही नहीं होती.
क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि आखिर इन्वर्टर घर में किस जगह रखना सही होगा? बहुत लोग बैटरी (Inverter Battery) का रखरखाव खुद ही कर लेते हैं, यहां तक कि कई बार उसमें बारिश का पानी तक डाल देते हैं. क्या उसमें बारिश का पानी डालना सही है? आइए आज आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब देते हैं.
घर में कहां रखना चाहिए इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery)?
कई एक्सपर्ट्स और भरोसेमंद मीडिया साइट्स जैसे Tesla Power US के मुताबिक घर या ऑफिस में इन्वर्टर और उसकी बैटरी (Inverter Battery) हमेशा ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां हवा आती-जाती रहे. वजह ये है कि चार्जिंग के समय बैटरी गरम हो जाती है. अगर जगह हवादार होगी तो बैटरी जल्दी ठंडी हो जाएगी और आपका घर भी सेफ रहेगा.
क्या बैटरी में डाल सकते हैं बारिश का पानी?
बहुत लोग ये सवाल पूछते हैं और कई तो ट्राय भी कर चुके हैं कि इन्वर्टर की बैटरी (Inverter Battery) में बारिश का पानी डाला जाए या नहीं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना ठीक नहीं है. बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर ही डालना चाहिए. नल का पानी या बारिश का पानी मिनरल्स से भरा होता है, जो बैटरी को तुरंत खराब कर सकता है. इसके साथ ही आपको बैटरी में पानी का लेवल भी रेगुलर चेक करते रहना चाहिए. ध्यान रहे कि बैटरी में पानी ना तो जरूरत से ज्यादा होना चाहिए और ना ही कम.
बैटरी जहां रखी हो वहां साफ-सफाई रखें
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि घर या ऑफिस में जहां भी बैटरी रखी हुई हो वहां सफाई का खास ध्यान देना चाहिए. बैटरी पर धूल नहीं जमने देना चाहिए. बैटरी के के टर्मिनल पर जंग न लगे इसका भी ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि अगर जंग लग गई तो बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होगी और जल्दी खराब भी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बारिश बन सकता है इन्वर्टर-बैटरी के लिए मुसीबत, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगा मोटा नुकसान!
यह भी पढ़ें: Fridge Tips: फ्रिज के एक कोने में रख दें जादुई सफेद पाउडर, सड़ी हुई गंध का मिटा देंगी नामोनिशान

