Fridge Tips: आज के समय फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुका है, क्योंकि यही हमारी रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखता है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि फ्रिज खोलते ही कुछ खट्टा या अजीब सा गंध महसूस होती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है भीतर रखा सड़ा-गला या एक्सपायर्ड खाना. यह बदबू न केवल असहज करती है बल्कि उसमें रखा ताजा खाने-पीने वाली चीजों को भी जल्दी खराब कर सकती है.
अगर इस समस्या को समय रहते दूर न किया जाए तो बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इससे छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है. बिना किसी महंगे प्रोडक्ट या केमिकल के कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप फ्रिज (Fridge) को हमेशा साफ-सुथरा और खुशबूदार रख सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 कारगर टिप्स जो मिनटों में आपके फ्रिज के अंदर से आने वाली बदबू को गायब कर देंगे.
Fridge खाली कर तुरंत साफ करें
फ्रिज की बदबू दूर करने का पहला और सबसे अहम कदम है उसे तुरंत खाली करना और अच्छी तरह साफ करना. अक्सर पीछे रखा कोई पुराना डिब्बा या सड़ी-गली सब्जी ही बदबू का कारण होती है. ऐसे खाने को तुरंत बाहर निकालकर फेंक दें. इसके बाद गुनगुने पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर फ्रिज की ट्रे और शेल्फ अच्छी तरह पोंछ लें. बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है, जो बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ गंध को भी पूरी तरह मिटा देता है.
नींबू और सिरके का कमाल
सिरका और नींबू दोनों ही नेचुरल डिसइंफेक्टेंट के रूप में काम करते हैं. फ्रिज (Fridge) से बदबू मिटाने के लिए आप एक कटोरी में सिरका डालकर अंदर रख सकते हैं या फिर उसकी सतह को नींबू से अच्छी तरह साफ कर सकते हैं. सिरके की तेज सुगंध बदबू को खत्म कर देती है, जबकि नींबू अंदर ताजगी बनाए रखता है.
कटोरे में बेकिंग सोडा भरकर रखें
अगर आपके फ्रिज से बार-बार बदबू आने लगती है तो इसका एक रामबाण उपाय है. एक छोटे कटोरे में बेकिंग सोडा भरकर फ्रिज (Fridge) के किसी कोने में रख दें. यह पाउडर हवा में मौजूद गंध पैदा करने वाले कणों को सोख लेता है और फ्रिज को लंबे समय तक फ्रेश रखता है. ध्यान रखें, हर महीने इसे बदलना जरूरी है ताकि इसका असर बरकरार रहे.
कॉफी पाउडर और चायपत्ती का कमाल
कई लोग कॉफी पाउडर या इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को सुखाकर एक छोटे कटोरे में भरकर फ्रिज में रख देते हैं. यह तरीका काफी असरदार माना जाता है क्योंकि कॉफी और चायपत्ती में बदबू को आसानी से सोख लेने की क्षमता होती है. साथ ही, इनकी हल्की खुशबू फ्रिज (Fridge) के अंदर ताजगी बनाए रखती है.
रेगुलर साफ-सफाई करते रहे
फ्रिज की सफाई करना बिल्कुल आसान काम है. हफ्ते में एक बार इसे पूरी तरह खाली करके अच्छे से साफ करना चाहिए. इसके लिए गुनगुने पानी में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाकर अंदरूनी हिस्सों को पोंछ लें. चाहें तो बाद में सूखे कपड़े से पोछ कर सुखा दें. ऐसा करने से फ्रिज (Fridge) में जमी गंध दूर हो जाएगी, बैक्टीरिया खत्म होंगे और आपका फ्रिज हमेशा ताजा और साफ बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

