18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WiFi Calling से बिना टावर सिग्नल के भी कैसे हो जाती है कॉल? जानें अपने फोन में इसे कैसे चालू करें

WiFi Calling: घर के अंदर नेटवर्क कमजोर होने पर कॉलिंग में काफी प्रॉब्लम आती है. ऐसे में WiFi Calling फीचर बड़े काम आता है. आइए आपको बताते हैं WiFi Calling क्या है, यह कैसे काम करता है और कैसे WiFi के जरिए बिना मोबाइल नेटवर्क के कॉल की जा सकती है.

WiFi Calling: कई बार ऐसा होता है जब हमारे घर के अंदर नेटवर्क सही से आता नहीं जिसकी वजह से कॉल करने या कॉल सुनने में परेशानी आने लगती है. ऐसे में WiFi Calling फीचर काफी काम आता है. इस फीचर की मदद से आप मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर हुए बिना अपने WiFi कनेक्शन के जरिए कॉल कर सकते हैं. यही वजह है कि कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी कॉलिंग आसान हो जाती है. आइए जानते हैं WiFi Calling क्या है और यह कैसे काम करता है.

WiFi Calling क्या है?

WiFi Calling एक ऐसा फीचर है जो नए जमाने के स्मार्टफोन में दिया जाता है. इसका मकसद यह है कि जब मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो या बिल्कुल न हो, तब भी आप WiFi के जरिए कॉल कर सकें और मैसेज भेज और ले सकें. अक्सर ऊची इमारतों में रहने वाले लोगों को नेटवर्क की परेशानी होती है. ऐसे में WiFi Calling उनके लिए एक आसान समाधान बन जाता है.

WiFi Calling कैसे काम करता है?

जब आप अपने स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling चालू करते हैं, तो कॉल और मैसेज मोबाइल नेटवर्क की जगह सेफ इंटरनेट कनेक्शन के जरिए होने लगते हैं. आपकी कॉल पहले Wi-Fi के जरिए टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क तक पहुंचती है, फिर वहां से सामने वाले व्यक्ति से कनेक्ट हो जाती है. इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं होती. बस फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi Calling ऑन करना होता और बस यह अपने आप काम करने लगता है.

WiFi Calling की प्राइस कितनी है?

WiFi कॉलिंग आपकी मौजूदा मोबाइल और इंटरनेट प्लान के साथ बिल्कुल फ्री मिलती है. कई टेलीकॉम कंपनियां WiFi कॉल को नॉर्मल कॉल की तरह ही मानती हैं, इसलिए इसका चार्ज आपके प्लान में ही शामिल होता है. लोकल कॉल पर कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लगते, लेकिन कुछ ऑपरेटर्स इंटरनेशनल कॉल करने पर अलग से चार्ज कर सकते हैं.

WiFi Calling कैसे चालू करें?

अपने एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले Settings में जाएं, फिर SIM Card & Mobile Network ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद उस SIM को चुनें, जिसमें आप WiFi Calling चालू करना चाहते हैं. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘WiFi Calling’ या ‘Call over WiFi’ का ऑप्शन दिखेगा. अगर यह बंद है, तो बस इसे ऑन कर दें.

ध्यान रखने वाली बातें

आपको बता दें कि एयरप्लेन मोड में WiFi कॉलिंग फीचर काम नहीं करती. WiFi कॉल करने के लिए मजबूत और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है. इमरजेंसी के समय सिर्फ WiFi कॉल पर भरोसा न करें. इसके अलावा, अगर आप बार-बार मोबाइल डेटा और WiFi कॉल के बीच स्विच करते हैं, तो कॉल बीच में कट भी सकती है.

यह भी पढ़ें: WiFi Safety Tips: घर से बाहर निकलते समय क्यों बंद कर देना चाहिए फोन का वाई-फाई? कइयों को नहीं पता होती वजह

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel