21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है

Cancel Netflix: एलन मस्क ने Netflix सब्सक्रिप्शन रद्द किया Dead End शो और LGBTQ+ कंटेंट को लेकर. जानिए पूरा विवाद, सोशल मीडिया रिएक्शन और Netflix की प्रतिक्रिया

दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर अपने विचारों से सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार उन्होंने Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर (Cancel Netflix) दिया है. वजह? एक एनिमेटेड शो और उसके डायरेक्टर की सोशल मीडिया टिप्पणियां, जो मस्क के वैचारिक दृष्टिकोण से मेल नहीं खातीं.

Dead End: Paranormal Park बना विवाद का केंद्र

Netflix का एनिमेटेड शो ‘Dead End: Paranormal Park’ LGBTQ+ थीम्स पर आधारित है. शो के डायरेक्टर हैमिश स्टील ने हाल ही में एक विवादास्पद पोस्ट में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की मौत पर टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक माना. मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए “Same” लिखा और Netflix को “Cancel” करने की अपील की.

वैचारिक मतभेद बने कारण (Cancel Netflix)

मस्क ने कहा कि Netflix बच्चों पर “प्रो-ट्रांस कंटेंट” थोप रहा है. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि यह “आइडियोलॉजिकल इंडोक्रिनेशन” है. उन्होंने शो के डायरेक्टर को ‘गूमर’ तक कह डाला.

सोशल मीडिया पर #CancelNetflix ट्रेंड

मस्क के 226 मिलियन फॉलोअर्स वाले प्लेटफॉर्म X पर यह मुद्दा तेजी से वायरल हुआ. कई लोगों ने अपने Netflix सब्सक्रिप्शन रद्द करने की पुष्टि की. वहीं, शो के समर्थकों ने LGBTQ+ प्रतिनिधित्व को सकारात्मक बताया और मस्क की टिप्पणियों को हानिकारक करार दिया.

Netflix की चुप्पी

अब तक Netflix ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. शो अभी भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Cancel Netflix: FAQs

Q1: एलन मस्क ने Netflix क्यों छोड़ा?

A: Dead End शो और उसके डायरेक्टर की टिप्पणियों के चलते वैचारिक मतभेद.

Q2: क्या शो में LGBTQ+ कंटेंट है?

A: हां, शो में ट्रांसजेंडर कैरेक्टर और LGBTQ+ थीम्स हैं.

Q3: क्या Netflix ने कोई बयान दिया है?

A: नहीं, अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Q4: क्या यह पहली बार है जब मस्क ने ऐसा किया?

A: नहीं, इससे पहले भी उन्होंने “वोक” प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ आवाज उठाई है.

Q5: क्या शो अभी भी उपलब्ध है?

A: हां, Dead End: Paranormal Park अभी भी Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है.

Elon Musk Net Worth: $500 अरब की कमाई के साथ एलन मस्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया में किसी के पास इतनी संपत्ति पहली बार

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel