21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Net Worth: $500 अरब की कमाई के साथ एलन मस्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया में किसी के पास इतनी संपत्ति पहली बार

Elon Musk Net Worth: Forbes के Real-Time Billionaires Tracker list 2025 में एक बार फिर एलन मस्क टॉप पर आ गए हैं. एलन मस्क 500 अरब डॉलर नेटवर्थ हासिल करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं.

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब और भी अमीर हो गए हैं. इन दिनों उनके नेट वर्थ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जिससे एलन मस्क ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. Forbes के Real-Time Billionaires Tracker List के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 1:45 बजे तक 500.1 बिलियन डॉलर थी. जिससे टेस्ला और SpaceX CEO एलन मस्क करीब 500 अरब डॉलर नेटवर्थ हासिल करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं. फिलहाल, Forbes Real-Time Billionaires Tracker List में मस्क का टोटल नेटवर्थ 499.1 अरब डॉलर दिखाई दे रहा है. उनके बाद Oracle के लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर हैं.

Image 26
फोर्ब्स रीयल-टाइम अरबपति ट्रैकर सूची

Tesla ने पहुंचाया टॉप पर

दुनिया के सबसे ज्यादा रईस शख्सियत एलन मस्क को यह उपलब्धि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के शेयरों के कारण मिली है. कुछ दिनों से Tesla के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला, जिससे मस्क की संपत्ति भी रफ्तार से बढ़ गई. फोर्ब्स के अनुसार, 2025 में अब तक टेस्ला के शेयरों में 14% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. टेस्ला के शेयर बुधवार 1 अक्टूबर (अमेरिकी समय) पर 3.3% बढ़कर बंद हुए थे. जिससे मस्क के नेटवर्क में करीब 6 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, मस्क के AI स्टार्टअप xAI और SpaceX का भी इसमें अहम रोल है.

इस फैसले ने बढ़ा दिया नेटवर्थ

मस्क की इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर्स के लिए साल की शुरुआत काफी उथल-पुथल भरी थी. लेकिन जैसे ही मस्क ने राष्ट्रपति ट्रम्प के सरकारी दक्षता विभाग (DOGI) के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हटने और अपना ध्यान टेस्ला पर वापस लाने का ऐलान किया, वैसे ही इंवेस्टर्स की धारणा में सुधार हुई और टेस्ला के शेयरों में रॉकेट की तरह बढ़ोत्तरी हुई. शेयर्स में हुई बढ़ोत्तरी पर टेस्ला बोर्ड के अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम ने पिछले महीने कहा था कि, मस्क कई महीनों की छुट्टी के बाद कंपनी में “फ्रंट और सेंटर” पर वापस आ गए हैं.

वहीं, मस्क के नेटवर्थ के बढ़ने के पीछे एक और कारण है, जिसका खुद मस्क ने हाल ही में खुलासा किया है. मस्क ने बताया कि उन्होंने लगभग 1 बिलियन डॉलर मूल्य के टेस्ला शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में विश्वास का एक बड़ा वोट है. क्योंकि यह एक ऑटोमेकर से एआई और रोबोटिक्स पावरहाउस में बदलने की दौड़ में है.

बता दें कि, पहली बार 2021 में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. कुछ समय के लिए वे अमजेन के संस्थापक जेफ बेजोस और LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट से पीछे हो गए थे, लेकिन अब यह खिताब उन्होंने फिर से हासिल कर लिया है.

Hurun Rich List 2025: 31 की उम्र में ₹21,190 करोड़ की संपत्ति, जानिए Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास की कहानी

पराग अग्रवाल की एलन मस्क को चुनौती, बना डाली AI रिसर्च की सबसे तेज कंपनी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel