Vivo Y19s 5G Launched in India: अगर आप अपने घर के लिए बढ़िया और सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फिर मार्केट में आपके लिए एक नया बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. जी हां, चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज 2 नवंबर को भारत में चुपचाप अपना नया बजट मॉडल Vivo Y19s 5G लॉन्च कर दिया है. लॉन्च हुए इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. सबसे खास बात तो ये है कि इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी और बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर भी मिलेगा. तो फिर चलिए जानते हैं इस मॉडल की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.
Vivo Y19s 5G की क्या है कीमत?
Vivo के नए मॉडल Vivo Y19s 5G को कंपनी ने 3 वेरिएंट 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो बेवस वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 10,999 रुपये, मिड वेरिएंट 4GB+128GB की कीमत 11,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत 13,499 रुपये है. वहीं, यह मॉडल दो कलर ऑप्शन मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर में लॉन्च हुआ है. हालांकि, यह मॉडल फिलहाल ऑफलाइन ही उपलब्ध है. कंपनी ने इसे ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में आप इस मॉडल को Vivo ऑफिशियल स्टोर या वीवो के रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे.
Vivo Y19s 5G में क्या है फीचर्स?
डिस्प्ले: Vivo Y19s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. मॉडल IP64 रेटिंग से लैस और मिलिट्री ग्रेड से सर्टिफाइड है.
कैमरा: Vivo Y19s 5G के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है. जिसमें 13MP का प्राइमरी और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस है. वहीं, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y19s 5G में MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 15w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मॉडल में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
क्या Vivo का ये नया मॉडल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध है?
नहीं, Vivo का ये नया मॉडल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध नहीं है. इस मॉडल को सिर्फ ऑफलाइन वीवो स्टोर से खरीदा जा सकता है.
किसके लिए अच्छा ऑप्शन है वीवो का नया फोन?
वीवो का नया फोन उनके लिए बेहतर ऑप्शन है, जिन्हें अपने घर के लिए सिर्फ कॉलिंग और हल्के-फूल्के कामों के लिए बजट स्मार्टफोन चाहिए.
OnePlus और iQOO ही नहीं, नवंबर में ये स्मार्टफोन्स भी मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट
Google Pixel 9 खरीदना है? आज मिल रहा 25,000 रुपये तक का फ्लैट ऑफर

