भारत में Google Pixel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. Flipkart पर Google Pixel 9 स्मार्टफोन अब बहुत ज्यादा कम कीमत (Google Pixel 9 Price Drop) में मिल रहा है. इस फोन पर बिना किसी शर्त 25,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत अब पहले से काफी सस्ती हो गई है. Pixel 9 सीरीज पहले ही कैमरा क्वाॅलिटी और AI फीचर्स की वजह से काफी चर्चाओं में है, ऐसे में यह डील उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो फ्लैगशिप फोन कम बजट में खरीदना चाहते हैं.
Flipkart पर Google Pixel 9 की नयी कीमत
Google Pixel 9 अब Flipkart पर सिर्फ ₹54,999 में उपलब्ध है. इसकी असल कीमत ₹79,999 थी, यानी सीधे ₹25,000 कम हो गए. इसके अलावा Flipkart Axis Bank और SBI Credit Card से पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त ₹1,647 की बैंक छूट भी मिल सकती है. साथ ही अगर आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो कीमत और भी कम हो सकती है.
Google Pixel 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 9 में 6.9-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है. कैमरा की बात करें, तो फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है.
फोन में Google का Tensor G4 प्रॉसेसर है, जिसे 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. बैटरी 4700mAh की है, और फोन 45W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है.
Google Pixel 9 Price Drop: कौन लोग इस डील का फायदा उठा सकते हैं?
जो यूजर्स प्रीमियम कैमरा, AI, पावरफुल परफॉर्मेंस और Google experience चाहते हैं, उनके लिए यह प्राइस ड्रॉप एक परफेक्ट मौका है. खासकर फेस्टिव सीजन में फोन खरीदने की सोच रहे लोग इस ऑफर को तुरंत ले सकते हैं, क्योंकि इस तरह की हेवी डिस्काउंट डील्स ज्यादा समय तक लाइव नहीं रहतीं.
9,451 रुपये में Moto G85 होगा आपका, Flipkart एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा बड़ा फायदा
7,500 रुपये में आया 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला Lava Shark 2 कैसा फोन है?

