21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo X300 Series आज होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और Telephoto Extender किट के साथ मिलेगी प्रो-लेवल फोटोग्राफी

Vivo X300 Series Launching Today: Vivo X300 Series आज भारत में लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज में दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल है. दोनों हैंडसेट Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होने वाले हैं. जानिए डिटेल्स में इसके फीचर्स के बारे में.

Vivo X300 Series Launching Today: चाइनीज टेक कंपनी Vivo अपना नया फ्लैगशिप Vivo X300 Series आज फाइनली भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी आज अपने नये सीरीज को ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon पर लॉन्च करने वाली है. बता दें Vivo के इस नये सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro दो मॉडल शामिल हैं और दोनों ही मॉडल्स Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाले हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स में कि क्या खास मिलने वाला है इस नये सीरीज में.

कब होगा लॉन्च Vivo X300 Series?

Vivo अपने नये Vivo X300 Series को भारत में आज Flipkart-Amazon पर दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव कर दिया गया है. कंपनी भारत में अपने स्टैंडर्ड मॉडल X300 मॉडल को खास डार्क रेड शेड में लॉन्च करने वाली है.

Telephoto Extender Kit के साथ लॉन्च होंगे मॉडल्स

इसके अलावा Vivo X300 Series में यूजर्स को Telephoto Extender Kit मिलने वाला है, जो कैमरा ऐप में मौजूद डेडिकेटेड Teleconverter Mode के साथ पूरी तरह सेट रहेंगे. इस किट में ZEISS के 2.35x टेली-कन्वर्टर लेंस शामिल दिए गए हैं, जो बिना इमेज क्वालिटी को कम किए लंबी ऑप्टिकल जूम रेंज ऑफर करेंगे. साथ ही, इसमें NFC सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे लेंस को फोन तुरंत पहचान लेगा और फीचर अपने-आप एक्टिव हो जाएगा.

Vivo X300 Series में कैसा होगा कैमरा?

Vivo X300 और Vivo X300 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. बेस मॉडल में जहां 200MP का ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50MP ZEISS अल्ट्रावाइड सेकेंडरी कैमरा और 50MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा होगा, तो वहीं दूसरी ओर, Vivo X300 Pro 5G में 50MP ZEISS गिम्बल-ग्रेड प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP ZEISS APO टेलीफोटो लेंस होगा.

Vivo X300 Series में क्या होगा खास?

कंपनी के ऑफिशियल साइट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, दोनों मॉडल्स 3D ग्लास यूनिबॉडी, मेटल फ्रेम और स्लिम 1.05 मिमी बेजल के साथ आने वाले हैं. दोनों ही मॉडल्स में 3nm MediaTek Dimensity 9500 का चिपसेट दिया गया है, जिसे प्रो इमेजिंग VS1 चिप और V3+ इमेजिंग चिप के साथ जोड़ा गया है. मॉडल्स एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: Vivo X300 Series ही नहीं, ये स्मार्टफोन्स भी दिसंबर में मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel