Vivo V60 5G Launch: अगर आप बजट में प्रीमियम फोन की तलाश में हैं, तो फिर नया Vivo V60 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपने V सीरीज में एक नया मॉडल Vivo V60 आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Vivo का यह नया मॉडल Vivo V50 का अपग्रेडेड वर्जन है. Vivo V60 में सबसे खास यह है कि 6500mAh बैटरी के साथ भी यह कंपनी का सबसे पतला फोन गया है. इसके अलावा इसमें Qualcomm का दमदार प्रोसेसर और Zesis सपोर्ट के साथ धांसू कैमरा दिया गया है. ऐसे में धांसू कैमरा, दमदार प्रोसेसर और स्टाइलिश लुक के साथ आपके लिए Vivo V60 एकदम परफेक्ट होगा. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
कितनी है कीमत? | Vivo V60 5G Price
Vivo ने अपने नए मॉडल Vivo V60 को ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च किया है. Vivo V60 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 8GB+128GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. वहीं, कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है. कंपनी ने अपने मॉडल की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, प्री-बुकिंग करने पर Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1,850 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 35,149 रुपये में बुक कर सकते हैं.
डिजाइन | Vivo V60 5G Design
Vivo V60 5G को प्रीमियम और अट्रैक्टिव कलर ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू में लॉन्च किया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.77 इंच का Slim Quad Curved डिस्प्ले दिया गया है. धूल-पानी से प्रोटेक्शन के लिए मॉडल IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होगा. फोन में कैमरा वर्टिकल शेप में होगा. मॉडल में एआई कैप्शन और एआई स्मार्ट कॉल असिस्टेंट के साथ Google Gemini फीचर्स होंगे.
फीचर्स | Vivo V60 5G Features
Vivo V60 5G के कैमरे कि बात करें तो, मॉडल के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony IMX882 का टेलीफोटो लेंस और 8MP का थर्ड कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा. इसके अलावा 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Oppo K13 Turbo Review: ₹30000 में स्पीड और पावर का तगड़ा कॉम्बो, लेकिन गेमिंग के लिए कितना दमदार?
गेमिंग स्मार्टफोन्स का नया बॉस आया! 64MP कैमरा, इनबिल्ट ट्रिगर्स और प्रो-लेवल फीचर्स, जानिए कीमत

