Oppo K13 Turbo Review: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने K सीरीज में अपने नए दो मॉडल Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही मॉडल गेमिंग स्मार्टफोन है. जिसके जरिए कंपनी गेमिंग सेगमेंट में एंट्री मारने की तैयारी कर रही है. ऐसे में खास गेमर्स के लिए कंपनी ने अपने दोनों मॉडल्स को एक नए डिजाइन और कूलिंग सिस्टम (Oppo Strom Engine) के साथ लॉन्च किया है. साथ ही दोनों ही मॉडल्स में लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी Oppo के इन अन्ये मॉडल्स को खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि क्या ये वाकई खरीदने के लिए परफेक्ट है? यहां जानिए मॉडल्स से जुड़ी हर डिटेल्स.
क्या है कीमत?
कंपनी ने अपने दोनों मॉडल्स Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को अपने ऑफिशियल साइट के अलावा ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. Oppo K13 Turbo को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 27,999 रुपये और 29,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Oppo K13 Turbo Pro को भी दो वेरिएंट 8GB+256GB और 12G+256GB में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 37,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही मॉडल की सेल 15 अगस्त से शुरू होगी.
Oppo K13 Turbo Review: डिजाइन
डिजाइन में Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro दोनों ही मॉडल लगभग एक जैसे हैं. दोनों ही मॉडल्स तीन कलर First Purple, Knight White और Midnight Maverick ऑप्शनस में लॉन्च हुए हैं. दोनों ही मॉडल में हल्के-फुल्के अंतर नजर आएंगे. जैसे कि Oppo K13 Turbo Pro में कूलिंग फैन के चारों ओर एक रिंग लाइट है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में हरे रंग का एक्सेंट है. दोनों ही डिवाइस में मुख्य आकर्षण ब्रांड का नया स्टॉर्म इंजन है. इसमें सबसे पतले बिल्ट-इन फैन ब्लेड दिए गए हैं, जिन्हें कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे सेट किया गया है. राइट साइड एक वेंट मिलेगा, जो 18,000 RPM रोटेशन स्पीड तक हवा बाहर फेंकता है.
Oppo K13 Turbo Review: डिस्प्ले
Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro दोनों ही मॉडल में 1280×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.8 इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दी गई है.
Oppo K13 Turbo Review: कैमरा
कैमरा कि बात करें तो, Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro दोनों ही मॉडल के बेक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है. जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo K13 Turbo Review: परफॉर्मेंस
दोनों मॉडल में प्रोसेसर का अंतर है. Oppo K13 Turbo में जहां MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, तो वहीं Oppo K13 Turbo Pro में कंपनी ने पहली बार Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 का चिपसेट इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, K13 Turbo के साथ आपको केवल 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जबकि Turbo Pro वेरिएंट के साथ आपको 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट 7000mAh की बैटरी से लैस है और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
खरीदना चाहिए या नहीं?
Oppo के दोनों मॉडल्स गेमिंग फीचर्स पर फोकस करते हैं. दोनों ही मॉडल में बस प्रोसेसर और कीमत का अंतर है. हालांकि, इस कीमत पर पहले से ही गेमिंग स्मार्टफोन में Infinix और Poco जैसे खिलाड़ी रेस में आगे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गेमिंग सेगमेंट में Oppo के दो मॉडल्स अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं. जहां तक बात रही इसे खरीदने कि तो इस कीमत पर पहले से ही कई सारे ऑपशन्स मौजूद हैं. ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आपको ये फोन खरीदना है या नहीं.
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन

