25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में लॉन्च हुआ VIVO का Elite Edition, 50MP कैमरा, मिलेगी 6000mAh की तगड़ी बैटरी

Vivo V50 Elite Edition Launched: चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज अपना नया मॉडल Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo लवर इस नये मोल्ड को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस नये मॉडल में यूजर्स को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर, 6.77 इंच की Full HD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले, 50MP+50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Vivo V50 Elite Edition Launched: चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज भारतीय मार्केट में अपने नये मॉडल V50 Elite Edition 5g लॉन्च कर दिया है. Elite Edition V50 सीरीज का एक नया प्रीमियम अपग्रेडेड मॉडल है. लेकिन Vivo यूजर्स को Elite Edition में कैमरा और डिजाइन V50 से अलग मिलने वाला है. बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए कंपनी ने Zeiss के साथ मिलकर Elite Edition के कैमरा सिस्टम को खास बनाया है. यूजर्स को इस मॉडल में 50MP के तीन कैमरे मिलेंगे. साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए कंपनी ने V50 Elite Edition में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा vivo यूजर्स को Elite Edition खरीदने कंपनी साथ में vivo TWS 3e ईयरबड्स दे रही है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: Realme GT 7: 7000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ आ रहा रियलमी का तोड़ू स्मार्टफोन, जानिए लॉन्च की तारीख

इतनी है कीमत

V50 Elite Edition को कंपनी ने ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर लॉन्च किया है. कंपनी ने V50 Elite Edition को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें पहला 8GB+128GB, दूसरा 8GB+256GB और तीसरा वेरिएंट 12GB+512GB है. इस मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 34,999 रुपये रखी है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये तो वहीं तीसरे वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी है. फिलहाल फिलपार्ट और अमजेन पर इस नये मॉडल का प्रीमियम वेरिएंट उपलब्ध है. जिस पर HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.

V50 Elite Edition के फीचर्स

डिस्प्ले: Vivo V50 Elite Edition में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nitsकी पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.77inch की Ultra Slim Quad Curved AMOLED डिस्प्ले है. साथ ही स्मार्टफोन के बैक पैनल में यूजर्स को एक यूनिक 3D स्टारी नाइट स्काई डिजाइन मिलेगी. 3D स्टारी नाइट स्काई डिजाइन भारत की पहली 3D टेक्निक है.

कैमरा: Vivo V50 Elite Edition के बैक पैनल में ZESIS सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट वाले दो 50MP कैमरा हैं. वहीं, फ्रंट में भी सेल्फी के लिए यूजर्स को 50MP का कैमरा मिलेगा.

प्रोसेसर: Vivo V50 Elite Edition में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया है, जो Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा.

बैटरी: 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo V50 Elite Edition में यूजर्स को 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी.

कलर: Vivo V50 Elite Edition में यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें Titanium Grey, Rose Red और Starry Night का ऑप्शन मिलेगा.

इसके अलावा Vivo V50 Elite Edition में डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग IP68 और IP69 मिल सकता है. बेहतर साउन्ड क्वालिटी के लिए Dual stereo Speaker भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है असली हीरो? जानिए किसमें है ज्यादा दम

यह भी पढ़ें: ₹6,499 में लॉन्च हुआ Redmi A5, 120Hz डिस्प्ले और 32MP कैमरा के साथ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel