Viral Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राहगीरों को हैरान ही नहीं, बल्कि हंसी से लोटपोट भी कर दिया. दो बाइक्स बिना सवार के सड़क पर एक-दूसरे के चारों ओर घूमती नजर आईं, जैसे कोई प्रेमी जोड़ा डांस कर रहा हो. यह दृश्य किसी कॉमेडी फिल्म के सीन से कम नहीं था.
वायरल वीडियो ने बटोरी 11.5 मिलियन व्यूज
इस अनोखे हादसे का वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @jaipurkajalwa पर शेयर किया गया, जिसे अब तक 11.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों बाइक्स एक-दूसरे के चारों ओर घूमती हैं, जबकि राहगीर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग लाठी लेकर दौड़ते हैं, लेकिन बाइक्स का ‘डांस’ काफी देर तक चलता रहता है.
सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बौछार
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- सैयारा मूवी साइड इफेक्ट, और इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, वाहनों की लव लाइफ मुझसे बेहतर है. दूसरे ने कहा, यही हैं वो चार लोग जो प्रेमी जोड़ों को अलग करते हैं. हाय ज़ालिम दुनिया! किसी ने इसे सबसे लंबा एक्सीडेंट बताया, तो किसी ने कहा, लाठी लेकर कपल्स को अलग करने वाले लोग… déjà vu!
ट्रैफिक रुका, लोग देखते रहे ‘बाइक्स का रोमांस’
इस घटना के दौरान सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया. लोग हैरानी से बाइक्स का ‘रोमांटिक डांस’ देखते रहे. आखिरकार कुछ लोगों ने मिलकर बाइक्स को रोका और रास्ता साफ किया.
बच्चों की स्मार्टफोन लत छुड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल, स्कूल की एक्टिविटी ने किया कमाल
Viral Video: रील बनाते वक्त लड़की से भिड़ा लंगूर, देखकर छूट जाएगी हंसी

