Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग कई बार ऐसे स्टंट कर बैठते हैं जो उन्हें महंगे पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक लड़की को लंगूर से पंगा लेना भारी पड़ गया.
छत पर डांस, लंगूर की अनचाही प्रतिक्रिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छत पर डांस करते हुए रील बना रही है. पास की रेलिंग पर एक लंगूर बैठा है. लड़की लंगूर को देखकर डरने की बजाय उसके सामने नाचना शुरू कर देती है. लेकिन लंगूर को यह हरकत पसंद नहीं आती और वह लड़की के बाल खींचने लगता है.
नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा, लंगूर के पास गई ही क्यों?, तो किसी ने कहा, दीदी आ गया स्वाद! एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, इन रीलबाजों को सर्कस में डाल देना चाहिए.
देखिए वीडियो
तेंदुए की फुर्ती ने लकड़बग्घे को किया फेल, वायरल वीडियो में दिखा जंगल का असली सिकंदर
Viral Video: बेंगलुरु की ऑटो गर्ल सफूरा बनी इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनकी कहानी

