Viral Video: जंगल में शिकारी होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है अपने शिकार को बचाना. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में तेंदुए ने अपनी फुर्ती से यह साबित कर दिया कि जंगल का असली सिंकदर वही है.
तेंदुए की गलती और लकड़बग्घे की चाल
वीडियो में तेंदुआ हिरण का शिकार कर पेड़ पर बैठा मजे से खा रहा था. तभी एक गलती से हिरण का शव नीचे गिर गया और मौके का फायदा उठाने लकड़बग्घा पहुंच गया.
जंगल का बेरहम शिकारी बना विजेता
तेंदुआ बिजली की रफ्तार से नीचे कूदा और शिकार को फिर से दबोच लिया. उसने लकड़बग्घे को कोई मौका नहीं दिया और दोबारा पेड़ पर चढ़ गया.
वायरल वीडियो ने जीता दिल
इस क्लिप को MalaMala Game Reserve ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. लोग तेंदुए की फुर्ती और चालाकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Viral Video: बेंगलुरु की ऑटो गर्ल सफूरा बनी इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनकी कहानी

