Viral Video: तेंदुए की गिनती अक्सर चालाक, तेज और खतरनाक जानवरों में होती है. अगर इनके सामने कोई शिकार आ जाए तो उसका जिंदा बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. कई बार तो ये शिकार की तलाश में गांव या बस्ती तक पहुंच जाते हैं और अक्सर कुत्तों को निशाना बना लेते हैं. आपने भी कई बार देखा होगा कि कुत्ते तेंदुए से बचकर भागते हैं, क्योंकि अगर तेंदुआ उन पर झपट पड़े तो उन्हें शिकार बनाए बिना नहीं छोड़ता. लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख आपको भी विश्वास नहीं होगा. क्या है पूरा मामला आइए जानते है.
डोगेश भाई के सामने आवाज निचे
नासिक के निफाड़ इलाके में इस हफ्ते की शुरुआत में एक हैरान करने वाली घटना हुई. गांव में अचानक एक तेंदुआ घुस आया, लेकिन वहां मौजूद एक आवारा कुत्ता उससे भिड़ गया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि कुत्ता बिना डरे तेंदुए से जमकर भिड़ा और उसे करीब 300 मीटर तक घसीट ले गया.
गांव वाले ये नजारा देखकर दंग रह गए. इस पूरी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कुत्ते की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा नजारा उन्होंने पहली बार देखा. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जैसे ही तेंदुआ अंदर घुसा, वैसे ही कुत्ता बिना डरे उस पर टूट पड़ा.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
इस पूरी घटना का वीडियो एक्स पर @nextminutenews7 नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं. वीडियो में कुत्ते की हिम्मत देखकर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “किसकी मजाल थी छेड़े दिलेर को. कुत्ते भी घेर लेते हैं गर्दिश में तेंदुए को.” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है.” वहीं किसी ने हंसते हुए लिखा, “डोगेश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?
यह भी देखें: Viral Video: रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था हाथी, तभी सामने से आ गयी ट्रेन, लोको पायलट ने फिर…
यह भी देखें: Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें यह वीडियो, अपने ट्रेनर को निगल गई व्हेल, खून से लाल हुआ पूल

