Vi Rs 696 vs Rs 698 Plan: देश की तीसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea (Vi) के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं. इस लिस्ट में न सिर्फ लंबी वैलिडिटी, बल्कि अनलिमिटेड और OTT बेनिफिट्स वाले प्लान्स भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स की जरूरत के अनुसार कंपनी अलग-अलग कीमत पर बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है. हालांकि, कंपनी के कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन उन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स में बहुत अंतर है. कंपनी के 696 रुपये और 698 रुपये वाले ऐसे ही दो प्लान हैं, जिसमें अंतर तो बस 2 रुपये का दिखता है, लेकिन वैलिडिटी दोनों में ही 56 दिनों की मिलती है. हालांकि, दोनों प्लान के बेनिफिट्स में जमीन-आसमान का फर्क है. चलिए जानते हैं दोनों प्लान्स में से कौन सा प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
Vi का 696 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 696 Recharge Plan
सबसे पहले जानते हैं 696 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. 56 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा यूजर्स को दे रहा है . वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में कंपनी यूजर्स को Amazon Prime Lite का मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रही है. यानी कि 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज मिलेगा. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स कि बात करें तो इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2GB बैकअप डेटा का फायदा मिलेगा.

Vi का 698 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 698 Recharge Plan
वहीं, 698 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी कंपनी यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान में भी 56 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा दे रही है. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. यानी कि आप चाहे 4G यूजर हो या फिर 5G आपको पूरे 56 दिन अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में कोई और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

कौन सा प्लान लेना है सही?
Vi के दोनों ही प्लान में वैलिडिटी एक जैसी ही है, लेकिन दोनों के कीमत और बेनिफिट्स में काफी अंतर है. Vi के 696 रुपये वाले प्लान में जहां 56 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री SMS और 2GB डेली डेटा के साथ अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर Vi के 698 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिल रहा है. ऐसे में देखा जाये, तो दोनों प्लान्स में से 696 रुपये का प्लान ज्यादा फायदेमंद है. क्योंकि, 696 रुपये वाले प्लान में न सिर्फ 2जीबी डेटा के साथ कई सारे डेटा बेनिफिट्स मिल रहा है, बल्कि इसमें अमेजन प्राइम भी मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: Vi के प्लान्स की कीमत हर सर्कल और एरिया के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. साथ ही 5G प्लान्स भी उन एरिया में काम करेंगे, जहां कंपनी का 5G नेटवर्क एक्टिव है. ऐसे में रिचार्ज करने से पहले प्लान्स की जानकारी ऑफिशियल साइट से जरूर ले लें.
यह भी पढ़ें: दिल खुश कर देगा Vi का ये प्लान, 30 दिनों तक डेली मिलेगा 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड नाइट डेटा का भी फायदा
यह भी पढ़ें: Vi के 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा भर-भर कर डेटा, साथ में फ्री JioHotstar का मजा

