Vi 30 Days Validity Recharge Plan: कई टेलीकॉम कंपनियां अब मंथली रिचार्ज प्लान्स में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑफर कर रही हैं, जिससे यूजर्स अपने जरूरत के अनुसार 28 या पूरे 30 दिन वाला रिचार्ज प्लान ले सकें. ऐसे में अगर आप Vodafone-idea (Vi) यूजर हैं और आप भी ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं, जिसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा भी अच्छा-खासा मिले, तो फिर आज हम आपको एक ऐसे ही Vi के प्लान के बारे में बताने वाले हैं. Vi के इस प्लान में आपको भर-भर कर डेटा बेनिफिट्स भी मिलेंगे और पूरे महीने भर की वैलिडिटी भी. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
Vi का 30 दिनों वाला प्लान
Vodafone-idea (Vi) के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं, जिसमें 28 दिनों से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान. इस प्लान में Vi अपने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. साथ ही हर दिन फ्री 100 SMS और हर दिन 2GB डेटा का भी फायदा यूजर्स को कंपनी दे रही है.

इस प्लान में और क्या बेनिफिट्स मिलते हैं?
Vi के 30 दिनों वाले प्लान में यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड नाइट डेटा (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) और हर महीने 2GB डेटा एक्स्ट्रा जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के. यानी कि डेली डेटा के अलावा भी अच्छा-खासा डेटा का फायदा मिलेगा.
क्या है 30 दिनों वाले प्लान की कीमत?
कीमत कि बात करें, तो इस प्लान की कीमत 379 रुपये है. डेली खर्च के हिसाब से देखा जाए तो हर दिन यूजर्स के पॉकेट पर 12 रुपये का खर्च पड़ेगा. ऐसे में 379 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा अच्छा ऑप्शन है.
किसके लिए बेस्ट है यह प्लान?
Vi का यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो मंथली रिचार्ज करवाते हैं. साथ ही जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है, वो भी इस प्लान को ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vi का 479 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 48 दिनों तक मिलेगा कॉलिंग और डेली डेटा का बेनिफिट
यह भी पढ़ें: Vi यूजर्स की मौज, आ गया नया सस्ता कॉलिंग प्लान, अब 84 दिनों तक बातें होंगी Non-Stop

