Vi ने कराई यूजर्स की मौज, इस प्लान में 4G और 5G दोनों यूजर्स को दे रहा अनलिमिटेड डेटा

वीआई रिचार्ज प्लान
Vi Unlimited Data Plan: देश की तीसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वीआई अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. इसी प्लान्स में से एक है 1048 रुपये वाला प्लान. जानिए इसके बारे में डिटेल्स में.
Vi Unlimited Data Plan: अगर आप Vodafone-idea (Vi) यूजर हैं और ऐसा प्लान चाहते हैं, जो लंबे समय तक चले भी और भर-भरकर डेटा का फायदा भी मिले, तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको वीआई के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी. अगर आप सोच रहे हैं अनलिमिटेड डेटा का फायदा सिर्फ 5G यूजर को मिलेगा, तो ऐसा नहीं है. कंपनी अपने 4G और 5G दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. ऐसे में आप 4जी हो या 5जी, पूरे 84 दिनों तक आप रगड़ कर डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं वीआई के इस प्लान के बारे में.
वीआई का 1048 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 1048 Plan
वीआई के पोर्टफोलियो में कई सारे 84 दिनों वाले प्लान लिस्टेड हैं, जिसमें से एक है 1048 रुपये वाला प्लान. इस प्लान में यूजर्स 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. यानी कि आप जितना चाहे उतना डेटा इस दौरान यूज कर सकते हैं. फिर चाहे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो या ऑनलाइन पढ़ाई बिना डेटा लिमिट की टेंशन लिए आराम से हो जाएगा.

किसके लिए परफेक्ट है ये प्लान?
वीआई का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है. ऐसे में वे इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं. खासकर 4G यूजर्स के लिए ये प्लान अच्छा ऑप्शन है. दिन खत्म होने से पहले डेटा खत्म हो जाने की टेंशन से भी छुटकारा मिलेगा और लंबी वैलिडिटी भी.
आपके लोकेशन में Vi का 5G नेटवर्क है या नहीं कैसे चेक करें?
आपके लोकेशन में Vi का 5G नेटवर्क है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Vi ऐप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद ऐप में अपने वीआई नंबर से लॉगिन करें. लॉगिन के बाद होम स्क्रीन पर आपको Vi 5G सेक्शन या बैनर दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें. यहां आपको Check 5G Availability या Check Coverage ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. फिर अपने लोकेशन का पिन कोड डाल दें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा कि आपके एरिया में Vi का 5G सर्विस है या नहीं.
यह भी पढ़ें: सस्ते में चाहिए भर-भर कर डेटा? Vi के इस मंथली प्लान के फायदे जान तुरंत कर लेंगे रिचार्ज
यह भी पढ़ें: एक रिचार्ज और पूरे साल देखो फ्री में Amazon Prime, Vi के इस प्लान में मिलेगा भर-भर कर डेटा भी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




