ePaper

20,990 रुपये सस्ता हुआ Apple का iPhone Air, साथ मिल रहे बैंक डिस्काउंट भी, जानें कहां चल रहा ये ऑफर

26 Jan, 2026 2:37 pm
विज्ञापन
iPhone Air Price Drop Amazon

iPhone Air (Pic- X)

अगर आप पिछले साल लॉन्च हुए iPhone Air को खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो ये आपके लिए सही मौका हो सकता है. दरअसल, Amazon पर फिलहाल यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 20,990 रुपये सस्ता मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते इस डील से जुड़ी सारी डिटेल्स.

विज्ञापन

iPhone Air: पिछले साल लॉन्च हुआ Apple का iPhone Air ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वजह थी इसका स्लिम बॉडी और दमदार स्पेसिफिकेशन. इसी मॉडल ने iPhone की Plus वैरिएंट की जगह ली थी. खैर, अब आते हैं काम की बात पर. Amazon पर ये फोन फिलहाल 1,00,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग प्राइस 1,19,900 रुपये थी. अब ऐसे में अगर आप भी ये फोन लेने का प्लान कर रहे थे, तो आइए सबसे पहले इस डील पर नजर डालते हैं. फिर बात करेंगे फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की.

Amazon पर iPhone Air हुआ सस्ता

Amazon पर iPhone Air आपको सिर्फ 99,000 रुपये में मिल रहा है. यह इसकी लॉन्च प्राइस 1,19,900 रुपये से काफी कम है. यानी आपको पूरा 20,990 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. और हां, अगर आप कुछ स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. ये iPhone Air चार कलर में आता है. पहले Sky Blue, दूसरा Cloud White, तीसरा Light Gold और चौथा Space Black. अगर नया iPhone लेने का मन आपने बना लिया है, तो ऑफर मिस न करें.

iPhone Air Price Drop On Amazon
Iphone air price drop on amazon

iPhone Air के फीचर्स

Apple का iPhone Air फीचर लोडेड फोन है. इसमें 6.5-inch का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है, पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है और Ceramic Shield 2 से प्रोटेक्टेड है. यानी स्क्रीन का ग्लास भी मजबूत है. फोन में नया iOS 26 चलता है और Liquid Glass थीम भी है. फोन को पावर देता है Apple का A19 Pro चिपसेट, जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है.

कैमरे की तरफ आएं तो इसके पीछे 48MP का सिंगल कैमरा मौजूद है. इसमें Sensor Shift OIS है ताकि फोटो और वीडियो एकदम स्टेबल रहे. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 10001mAh बैटरी से लेकर 200MP कैमरे तक, इस हफ्ते लॉन्च होंगे सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें