10001mAh बैटरी से लेकर 200MP कैमरे तक, इस हफ्ते लॉन्च होंगे सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स

अपकमिंग स्मार्टफोन्स
Upcoming Smartphones: इस हफ्ते भारत में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इस लिस्ट में Vivo से लेकर Realme और Redmi के मॉडल्स शामिल हैं. सभी मॉडल्स बढ़िया कैमरा, स्टालिश डिजाइन और दमदार बैटरी से लैस हैं. जानिए यहां डिटेल्स में.
Upcoming Smartphones: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर इस हफ्ते आपको कई सारे लेटेस्ट मॉडल्स के ऑप्शन मिलने वाले हैं. क्योंकि, कई टेक कंपनियां इस हफ्ते अपने नये मॉडल्स को भारत में लॉन्च करने वाली है. इसमें बजट से लेकर फ्लैगशिप सारे मॉडल्स शामिल हैं. सबसे खास बात तो इसमें एक मॉडल ऐसा भी है, जिसमें आपको बैटरी नहीं बल्कि पावरबैंक मिलने वाला है. जी हां, सही समझें Realme का नया 10001mAh बैटरी वाला फोन भी इसी हफ्ते लॉन्च होने वाला है. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं.
वीवो का फ्लैगशिप मॉडल Vivo X200T
इस हफ्ते की शुरुआत Vivo के नये फ्लैगशिप मॉडल Vivo X200T से होने वाली है. कल 27 जनवरी को चाइनीज टेक कंपनी वीवो अपने नये मॉडल को लॉन्च करने वाली है. वीवो का ये लेटेस्ट मॉडल Vivo X200 Series का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही X200 और X200 Pro शामिल हैं. यह नया मॉडल दो कलर Stellar Black और SeaSide Lilac ऑप्शन में आने वाला है. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा यह मॉडल सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा.
इस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 का AMOLED डिस्पले, 50MP का ट्रिपल कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर जो दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा. धूल और पानी से बचाव के लिए मॉडल IP68 और IP69 रेटिंग से लैस रहेगा.पावर के लिए, इस मॉडल में 6200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90W फ्लैश चार्ज और 40W वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्टिंग करेगी.
10,001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G
अपकमिंग स्मार्टफोन्स में वीवो के बाद लाइन में चाइनीज टेक कंपनी Realme है. 29 जनवरी को रियलमी का नया मॉडल Realme P4 Power 5G इंडिया में लॉन्च होने वाला है. इस मॉडल की खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी ने इस मॉडल में 10,001mAh की बैटरी दी है, जो दो घंटे तक गेमिंग के बाद भी करीब 86% बैटरी बचाए रखेगा. इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह भारत का पहला स्मार्टफोन होने वाला है. इस मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्पले, 50Mp का कैमरा और MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलने वाला है. रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा यह मॉडल भी सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा.
200MP कैमरा के साथ आ रहा Redmi Note 15 Pro और 15 Pro+ 5G
रियलमी की तरह Redmi भी अपने नये मॉडल Redmi Note 15 Pro और 15 Pro+ 5G को भारत में 29 जनवरी को ही लॉन्च करने वाला है. अमेजन पर इन मॉडल के कुछ डिटेल्स रिवील कर दिए गए हैं. Note 15 Pro में फोटोग्राफी के लिए 200MP का AI डुअल कैमरा मिलने वाला है. परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करेगा. पावर के लिए 6580mAh की बैटरी दी गई है. यह मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को सपोर्ट करेगा.
वहीं, Redmi Note 15 Pro+ 5G में भी 200MP का AI डुअल कैमरा मिलने वाला है. परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करेगा. पावर के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W के Hyper चार्ज को सपोर्ट करेगी. यह मॉडल तीन वेरिएंट्स ऑप्शन में लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: दो स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze Duo 3, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




