ePaper

BSNL का VIP नंबर कैसे मिलता है? E-Auction प्रोसेस से लेकर चार्ज तक, जानें हर जरूरी डिटेल

26 Jan, 2026 12:45 pm
विज्ञापन
BSNL VIP Number

BSNL VIP Number

अगर आप भी ऐसा मोबाइल नंबर चाहते हैं जो दिखते ही याद हो जाए, तो BSNL का VIP या फैंसी नंबर आपके काम का हो सकता है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं BSNL VIP नंबर होते क्या हैं, e-auction में बोली कैसे लगती है, इसकी कीमत कितनी होती है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए.

विज्ञापन

BSNL VIP Number: भारत की बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह BSNL भी अपने यूजर्स को VIP या फैंसी मोबाइल नंबर लेने का मौका देता है. ये वो खास नंबर होते हैं जो दिखने में अच्छे लगते हैं और याद रखने में भी आसान होते हैं. कोई इन्हें अपनी पर्सनल पसंद के लिए लेता है, तो कई लोग अपने बिजनेस या ब्रांड की पहचान बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आइए आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं BSNL के VIP नंबर आखिर होते क्या हैं और इन्हें लेने का पूरा प्रोसेस क्या है.

BSNL VIP नंबर क्या होते हैं?

BSNL VIP नंबर ऐसे खास मोबाइल नंबर होते हैं जिनमें आसान या खास डिजिट कॉम्बिनेशन होता है. इससे नंबर याद रखना बिल्कुल आसान हो जाता है. ये फैंसी नंबर BSNL के प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों यूजर्स के लिए पूरे भारत में मिलते हैं. इन्हें पाने के लिए यूजर्स BSNL की ऑनलाइन e-auction में हिस्सा ले सकते हैं. हां, एक बात आपको दें कि कौन-सा नंबर मिलेगा या मिलेगा भी या नहीं, ये पूरी तरह उस नंबर के पैटर्न और उसकी डिमांड पर डिपेंड करता है.

BSNL VIP नंबर के टाइप्स

BSNL के VIP या फैंसी नंबर अलग-अलग पैटर्न में आते हैं. जैसे कुछ नंबरों में एक ही डिजिट बार-बार रिपीट होता है (जैसे 8888), तो कुछ नंबर चढ़ते या उतरते क्रम में होते हैं. ऐसे नम्बरों को याद रखना काफी आसान होता है. फिलहाल BSNL ने 8300012345 जैसे फैंसी नंबर करीब 10 हजार रुपये में लिस्ट किए हैं, वहीं 8300000022 जैसे नंबर की कीमत 25 हजार रुपये तक है. इसके अलावा 8300010001 नंबर करीब 8 हजार रुपये में मिल रहा है. जबकि 8300081000 जैसे VIP नंबर की कीमत लगभग 5 हजार रुपये रखी गई है.

BSNL VIP नंबर के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप BSNL का VIP या फैंसी मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको BSNL की e-auction प्रोसेस आपको हिस्सा लेना होता है. पूरा प्रोसेस काफी आसान है. आइए आपको बताते हैं.

  • सबसे पहले BSNL की e-auction वाली वेबसाइट पर जाएं और अपना टेलीकॉम सर्कल चुन लें.
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें. जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID डालनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद BSNL आपकी लॉगिन डिटेल्स उसी ई-मेल ID पर भेज देगा.
  • अब वेबसाइट पर दिख रहे Login/Register ऑप्शन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते ही आपको नीलामी के लिए मिल रहे VIP और फैंसी नंबरों की लिस्ट दिख जाएगी.
  • अब जो नंबर आपको पसंद आए, उसे चुनें और उस पर बोली लगा दें.
  • आखिर में आपको एक रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करना होगा.

आगे काम आने के लिए जो रसीद जनरेट होती है, उसे संभालकर जरूर रखें. साथ ही, बिडिंग की आखिरी तारीख भी नोट कर लें, ताकि सही समय पर आप अपनी बोली लगा सकें.

आगे का क्या है प्रोसेस?

ई-ऑक्शन पूरा होने के बाद BSNL तीन लोगों को शॉर्टलिस्ट करता है और जो जीतता है. उसे रजिस्टर्ड ई-मेल पर एक PIN भेजा जाता है. बाकी लोगों की रजिस्ट्रेशन फीस 10 दिनों के अंदर वापस कर दी जाती है. अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला व्यक्ति नंबर लेने से मना कर देता है, तो वही मौका दूसरे सबसे बड़े बिडर को मिल जाता है. जो विनर होता है, उसे तय समय के अंदर पूरी रकम जमा करनी होती है, तभी VIP नंबर एक्टिव होता है. डॉक्यूमेंट्स सही तरह से वेरिफाई होने के बाद ही BSNL नंबर चालू करता है.

BSNL VIP Numbers कौन ले सकता है और क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

BSNL के VIP या फैंसी नंबर की नीलामी में सिर्फ भारतीय नागरिक और भारत में रजिस्टर्ड कंपनियां ही हिस्सा ले सकती हैं. इसके लिए आपको सही और वैलिड पहचान पत्र देना होता है. अगर कोई कंपनी अप्लाई कर रही है, तो उसे अपना निगमन प्रमाण पत्र (Certificate of Incorporation), स्मरण पत्र (Memorandum) और उपनियम (Articles of Association) की कॉपी के साथ-साथ लेटेस्ट आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भी जमा करनी होती है.

नीलामी के बाद जो नंबर आपको मिलता है, उसे कुछ तय समय तक किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर में पोर्ट नहीं कराया जा सकता. ये नंबर BSNL की रेगुलर कॉलिंग और डेटा सर्विस के साथ ही मिलता है. साथ ही, जो सबसे ज्यादा बोली लगाकर नंबर जीतता है, वह इस VIP नंबर को किसी और को बेच या ट्रांसफर नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: 200 रुपये से कम में 42 दिन की छुट्टी, BSNL के इस प्लान में मिलेगा कॉलिंग और डेटा भी

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें