ePaper

32 से 65 इंच तक के Xiaomi Smart TV पर Amazon दे रहा भारी छूट, जानिए कौन सा मॉडल है सबसे सस्ता

26 Jan, 2026 12:58 pm
विज्ञापन
Xiaomi Smart TV

शाओमी स्मार्ट टीवी

अगर आप बजट में बढ़िया Smart TV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. Amazon पर Xiaomi के 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के Smart TVs की कीमतें कम हो गई हैं. QLED डिस्प्ले, Dolby Vision, दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स के साथ ये टीवी लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह के लिए ये टीवी परफेक्ट ऑप्शन हैं.

विज्ञापन

क्या आप भी घर के हॉल या फिर कमरे के लिए बढ़िया Smart TV खोज रहे हैं, वो भी बजट में? तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Xiaomi के कुछ अच्छे ऑप्शन, जो आपके बजट में एकदम फिट बैठेंगे. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर शाओमी के 32 इंच से 43, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज के स्मार्ट टीवी के दाम कम हो गए हैं. ऐसे में लिविंग रूम हो या फिर बेडरूम, आप हर रूम के लिए सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए बेस्ट Xiaomi Smart TVs की लिस्ट लेकर आए हैं, ताकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक सही टीवी आसानी से चुन सकें.

Xiaomi Smart TV X Pro QLED Series 65 inch

घर के हॉल में ज्यादातर लोग 65 इंच की बड़ी स्क्रीन वाली टीवी लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में Xiaomi का X Pro मॉडल इस सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी है. इसे खासतौर पर घर के हॉल या बड़े लिविंग रूम के लिए डिजाइन किया गया है. इसका 4K QLED डिस्प्ले, Dolby Vision IQ सपोर्ट और 120Hz DLG रिफ्रेश रेट मिलकर स्पोर्ट्स और गेमिंग को बिल्कुल स्टेडियम और कंसोल जैसा एक्सपीरियंस देते हैं. इसमें दिए गए दमदार 34W के बूम बॉक्स स्पीकर्स पूरे हॉल को थिएटर जैसी साउंड से भर देते हैं, जबकि इसका प्रीमियम मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन टीवी को लग्जरी टच देता है. कीमत कि बात करें, तो अमेजन पर यह मॉडल 57,999 रुपये में लिस्टेड है.

शाओमी 65 इंच स्मार्ट टीवी प्राइस

Xiaomi 55 inch FX Pro QLED Ultra HD 4K Smart Fire TV

FX Pro उन यूजर्स के लिए एक दमदार स्मार्ट टीवी है, जिन्हें Fire TV इकोसिस्टम पसंद है और जो घर पर सिनेमा जैसा विजुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं. इसका 94% DCI-P3 कलर गैमट स्क्रीन पर कलर्स को बेहद लाइव और नैचुरल बना देता है, जिससे फिल्में और वेब सीरीज बिल्कुल थिएटर जैसी लगती हैं. यह मॉडल भी खासतौर पर लिविंग रूम/हॉल के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें इन-बिल्ट Alexa दिया गया है और DTH सेट-टॉप बॉक्स इंटीग्रेशन भी मिलता है, जिससे आप वॉयस सर्च कर चैनल बदल सकते हैं. यानी बिना रिमोट के भी चैनल चेंज हो सकता है. कुल मिलाकर, Amazon Fire TV पसंद करने वालों के लिए FX Pro एक स्मार्ट, आसान और प्रीमियम चॉइस है. इस मॉडल की कीमत अमेजन पर 32,999 रुपये है.

शाओमी 55 इंच स्मार्ट टीवी प्राइस

Xiaomi 43 inch X Ultra HD 4K Smart Google LED TV

Amazon पर अवेलेबल Xiaomi Smart TVs की 43-इंच रेंज उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑल-राउंडर ऑप्शन है, जो कम जगह में भी शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं. यह 4K Google TV मॉडल कॉम्पैक्ट साइज में भी प्रीमियम फीचर्स से लैस है. Dolby Vision और Filmmaker Mode की मदद से यह टीवी फिल्मों और वेब सीरीज को बिल्कुल ओरिजिनल सिनेमैटिक टच के साथ पेश करता है, जिससे यह बेडरूम से लेकर छोटे लिविंग रूम तक के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें 30W स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो दमदार साउंड देते हैं. वहीं 2GB RAM की वजह से सिस्टम नेविगेशन स्मूद और फास्ट रहता है. कुल मिलाकर, यह 43-इंच स्मार्ट टीवी Xiaomi की ओर से स्टाइल, परफॉर्मेंस और कंवीनियंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. कीमत कि बात करें, तो अमेजन पर यह मॉडल 24,999 रुपये में लिस्टेड है.

शाओमी 43 इंच स्मार्ट टीवी प्राइस

Xiaomi 32 inch G QLED Series Smart TV

Xiaomi छोटे साइज वाले टीवी सेगमेंट में भी प्रीमियम क्वालिटी का नया स्टैंडर्ड सेट कर रहा है. यह 32 इंच Xiaomi Smart TV उन यूजर्स के लिए खास है, जो कम जगह में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते. इसमें दिया गया QLED पैनल और HDR10 सपोर्ट ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स के साथ शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है, जिससे यह बेडरूम या छोटे कमरे के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. इस टीवी में 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ क्लियर और दमदार साउंड देते हैं. वहीं, इसका अपग्रेडेड Google TV इंटरफेस कंटेंट नेविगेशन को और भी आसान और स्मूद बना देता है. अमेजन पर यह मॉडल 12,499 रुपये में लिस्टेड है.

शाओमी 32 इंच स्मार्ट टीवी प्राइस

यह भी पढ़ें: घर पर चाहिए थिएटर का मजा? ये हैं Sony और Samsung के बेस्ट 4K AI Smart TV, मिलेगी जबरदस्त पिक्चर और साउंड क्वालिटी

विज्ञापन
Shivani Shah

लेखक के बारे में

By Shivani Shah

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें