घर पर चाहिए थिएटर का मजा? ये हैं Sony और Samsung के बेस्ट 4K AI Smart TV, मिलेगी जबरदस्त पिक्चर और साउंड क्वालिटी

स्मार्ट टीवी
आज नया टीवी खरीदना सिर्फ स्क्रीन साइज तक ही नहीं रह गया है. साइज के साथ-साथ अब बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, क्लियर और दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स भी जरूरी हो गए हैं. यही वजह है कि 4K AI Smart TV आज के एंटरटेनमेंट का नया स्टैंडर्ड बन चुके हैं. इस सेगमेंट में Sony और Samsung […]
आज नया टीवी खरीदना सिर्फ स्क्रीन साइज तक ही नहीं रह गया है. साइज के साथ-साथ अब बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, क्लियर और दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स भी जरूरी हो गए हैं. यही वजह है कि 4K AI Smart TV आज के एंटरटेनमेंट का नया स्टैंडर्ड बन चुके हैं. इस सेगमेंट में Sony और Samsung जैसे बड़े ब्रांडस के स्मार्ट टीवी सबसे आगे हैं. इनके 4K AI स्मार्ट टीवी एडवांस प्रोसेसर हर कंटेंट को रियल-टाइम में एनालाइज कर कलर, कॉन्ट्रास्ट, मोशन और साउंड को अपने-आप बेहतर बना देते हैं. वहीं, Dolby Vision और HDR10+ हर फ्रेम में गहराई भर देते हैं, हाई रिफ्रेश रेट एक्शन को स्मूद बनाता है और AI साउंड ट्यूनिंग ऐसा फील कराती है जैसे आप घर पर नहीं थिएटर में बैठे हों. आज हम अमेजन पर लिस्टेड सोनी और सैमसंग दोनों ब्रांडस के स्मार्ट टीवी के कुछ ऑप्शन बताने वाले हैं, जो आपको थिएटर वाली फिलिंग घर पर ही देंगे.
Sony BRAVIA 3 Series 65 inch AI Smart TV
अगर आप एक ऐसा स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं, जो बड़ी स्क्रीन में प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी दे और बिजली की खपत भी समझदारी से करे, तो Sony BRAVIA 3 एक बेहतरीन अपग्रेड साबित हो सकता है. इस टीवी में Dolby Vision और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 4K Ultra HD रेजोल्यूशन वाला 65 इंच डिस्पले दिया गया है. खास बात यह है कि टीवी कंटेंट के हिसाब से पावर कंजम्पशन को भी ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज करता है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है. स्मार्ट फीचर्स कि बात करें तो Google TV, Chromecast और Apple AirPlay इसे हर प्लेटफॉर्म के लिए तैयार बनाते हैं. कीमत कि बात करें, तो ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर इस टीवी की कीमत 87,990 रुपये है.

Samsung 55 inch Vision AI 4K Ultra HD Smart QLED TV
अगर आप अपने एंटरटेनमेंट सेटअप को ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा इमर्सिव बनाना चाहते हैं, तो Samsung Vision AI QLED TV एक दमदार ऑप्शन है. इस टीवी का Q4 AI Processor हर कंटेंट को 4K क्वालिटी में अपस्केल करता है, जिससे तस्वीरें ज्यादा शार्प और डिटेल्ड नजर आती है. वहीं, Quantum HDR ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को बैलेंस कर सिनेमैटिक फील देता है. परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह टीवी स्मार्ट एफिशिएंसी पर भी फोकस करता है. इसमें 55 इंच का 4K Ultra HD QLED डिस्पले, Q-Symphony सपोर्ट के साथ 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है. फीचर्स कि बात करें, तो Samsung TV Plus, स्मार्ट कंट्रोल के लिए SmartThings Hub, Multi View, Filmmaker Mode से ऑरिजिनल विजन वाला सिनेमा एक्सपीरियंस और AI Game Mode से स्मूद व रिस्पॉन्सिव गेमिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर यह टीवी पर 43,990 रुपये में लिस्टेड है.

Sony BRAVIA 3 Series 43 inch 4K Ultra HD AI Smart TV
Sony BRAVIA 3 Series के 43 इंच स्मार्ट टीवी को छोटे साइज में बड़ा एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें दिया गया 4K HDR Processor X1 हर फ्रेम को बेहतर बनाता है. साथ ही Triluminos PRO और 4K X-Reality PRO टेक्नोलॉजी मिलकर तस्वीरों को ज्यादा क्लियर और कलर्स को ज्यादा नेचुरल दिखाती है. फास्ट मूविंग सीन और स्पोर्ट्स के लिए MotionFlow XR 200 स्मूद और ब्लर-फ्री व्यू देता है, जबकि Dolby Vision और Dolby Atmos मिलकर छोटे रूम में भी थिएटर वाली फिलिंग देंगे. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 43-inch का 4K Ultra HD LED डिस्पले मिलेगा. साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20W साउंड आउटपुट मिलेगा. यह Google TV OS पर चलेगा, जिससे कंटेंट एक्सेस, Chromecast और Apple AirPlay से मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग और ALLM व Game Menu से कैज़ुअल गेमिंग का मजा आप बिना लैग के ले सकते हैं. कीमत कि बात करें, तो अमेजन पर 61,990 रुपये में यह टीवी लिस्टेड है.

यह भी पढ़ें: Smart TV को अपडेट करना क्यों है जरूरी? ये 3 वजहें आपको जरूर पता होनी चाहिए
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




