ePaper

Smart TV को अपडेट करना क्यों है जरूरी? ये 3 वजहें आपको जरूर पता होनी चाहिए

24 Jan, 2026 9:56 pm
विज्ञापन
Smart tv software update

स्मार्ट टीवी को अपडेट करता एक आदमी (Pic-AI Generate)

स्मार्टफोन की तरह अपने स्मार्ट टीवी को भी अपडेट करना बहुत जरूरी है. स्मार्ट टीवी को अपडेट करने से ऐप्स स्मूथ चलते हैं, नए फीचर्स मिलते हैं और बग्स दूर होते हैं. साथ ही सिक्योरिटी मजबूत रहती है और हैकर्स से भी आप सेफ रहते हैं.

विज्ञापन

Smart TV: जैसे हमारे फोन में बार-बार सॉफ्टवेयर अपडेट आते रहते हैं, वैसे ही स्मार्ट टीवी के लिए भी अपडेट आते हैं. अब जो स्मार्ट टीवी मार्केट में आ रहे हैं उनमें पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, Wi-Fi से कनेक्ट होते हैं और इनमें कई तरह के ऐप्स, फ्री चैनल्स और ढेर सारे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाते हैं. इसके बावजूद, ज्यादातर लोग अपने टीवी का अपडेट आते ही नजरअंदाज कर देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला स्मार्ट टीवी को अपडेट करना इतना जरूरी है ही क्यों? अपडेट करने से आखिर फायदा क्या होता है? तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

अपडेट करने से मिलेंगे नए फीचर्स और दूर होंगे बग्स

सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए टीवी का होम मेन्यू नया लुक पा सकता है और परफॉर्मेंस पहले से फास्ट हो सकती है. अपडेट करने से स्ट्रीमिंग ऐप्स, बेहतर मेन्यू डिजाइन या स्क्रीन मिररिंग में भी सुधार आते हैं. कंपनियां अपडेट्स के जरिए टीवी में मौजूद छोटी-मोटी गड़बड़ियों को ठीक करती हैं. अगर आपके टीवी में साउंड ठीक से काम नहीं कर रहा, पिक्चर क्वालिटी में दिक्कत है या फिर सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर कोई चिंता है, तो अक्सर ऐसे अपडेट्स से ये समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं.

अपडेट करने से स्मूथ चलेंगे ऐप्स

टीवी का सॉफ्टवेयर अपडेट रखना इसलिए भी जरूरी होता है, ताकि ऐप्स सही तरीके से काम करते रहें. सोचिए, आपने अभी-अभी नया स्मार्ट टीवी खरीदा और जैसे ही YouTube खोलने गए, वो चला ही नहीं. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि YouTube ने अपनी सर्विस से जुड़ने के नियम बदल दिए हों. ऐसे में सिर्फ ऐप अपडेट होना काफी नहीं होता, बल्कि टीवी का सॉफ्टवेयर भी लेटेस्ट वर्जन पर होना चाहिए.

अपडेट के जरिए हैकर्स को रख पाएंगे दूर 

आखिर में एक जरूरी बात ये भी है कि इंटरनेट से जुड़े डिवाइस हैकर्स या साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं. हैकर्स और ऑनलाइन ठग एंड्रॉयड सिस्टम की कमजोरियों को ढूंढकर लोगों को अपना निशाना बनाने लगते हैं. वैसे तो ज्यादातर बड़े और एडवांस अटैक तब ही होते हैं जब कोई आपके Wi-Fi से जुड़ा हो. लेकिन फिर भी अपने डिवाइस को समय-समय पर अपडेट रखना हमेशा सेफ रहता है.

यह भी पढ़ें: नया Smart TV तो ले लिया लेकिन पिक्चर क्वालिटी अभी भी आ रही फीकी? इन 5 सेटिंग्स से खुद कर लें फिक्स

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें