Smart TV: नया टीवी लेते समय सबको लगता है कि इसकी तस्वीर पुरानी से बेहतर होगी, लेकिन पहले ही दिन कई बार उल्टा नजर आता है. काले रंग ग्रे जैसे लगते हैं, चेहरे कभी बहुत लाल तो कभी बहुत फीके दिखते हैं और मूवमेंट भी अजीब सा लगता है, जैसे कोई टीवी सीरियल चल रहा हो. इससे खरीद पर शक होने लगता है. जबकि ज्यादातर मामलों में टीवी तो ठीक होता है, बस उसकी फैक्ट्री सेटिंग्स शोरूम की तेज रोशनी के हिसाब से होती हैं. थोड़ी सी सेटिंग बदलने से कुछ ही मिनटों में सब सही हो जाता है. आइए आपको आखिर कौन से हैं वो सेटिंग्स.
सही पिक्चर मोड चुनें
अगर आपकी TV में Picture Mode अभी Standard, Dynamic या Vivid पर है, तो यहीं से दिक्कत शुरू होती है. अगर आपके टीवी में Filmmaker Mode ऑप्शन है तो इसे सेलेक्ट करें. नहीं है तो Movie या Cinema Mode चुनें. इससे रंग ज्यादा नैचुरल दिखेंगे और ओवर-प्रोसेसिंग कम होगी. सिर्फ एक बदलाव करना हो, तो यही करें.
मोशन स्मूदिंग बंद करें
अगर फिल्में जरूरत से ज्यादा स्मूद लग रही हैं, तो समझिए कि मोशन प्रोसेसिंग ऑन है. अलग-अलग ब्रांड इसे अलग नामों से दिखाते हैं, जैसे TruMotion, Auto Motion Plus, MotionFlow, Motion Clarity या Picture Clarity. इन सेटिंग्स में जाकर इसे Off कर दें. खेल देखते समय चाहें तो हल्का सा चालू कर सकते हैं, लेकिन फिल्म और वेब सीरीज के लिए इसे बंद रखना ही बेहतर रहता है.
कलर टेम्परेचर ‘Warm’ पर सेट करें
अगर टीवी पर चेहरे अजीब या फीके नजर आ रहे हैं, तो बार-बार ढेर सारी सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं है. सीधे Colour Temperature या White Tone में जाकर Warm, Warm 1 या Warm 2 चुनें. Cool मोड से बचें, क्योंकि ये शो-रूम में भले तेज और चमकीला लगे, लेकिन घर पर स्क्रीन को नीला सा बना देता है और स्किन टोन नैचुरल नहीं दिखती.
अगर आपके पास LCD या Mini LED टीवी है तो Local Dimming बढ़ाएं
ये सेटिंग LCD, QLED और Mini LED टीवी के लिए होती है, OLED वालों को इसकी जरूरत नहीं होती. टीवी की सेटिंग में जाकर Local Dimming को पहले High पर रखें. इससे काले रंग और गहरे दिखते हैं और डार्क सीन में कॉन्ट्रास्ट बेहतर हो जाता है. अगर सबटाइटल बहुत चमकने लगें या लोगो के आसपास रोशनी फैलती दिखे, तो इसे Medium पर कर दें.
Eco सेटिंग बंद करें और HDMI इनपुट मोड चेक करें
दो छोटे से काम हैं जो बहुत झंझट से बचा लेते हैं. सबसे पहले TV में Eco, Power Saving या Energy Saving मोड बंद कर दें. अगर आपके TV में Ambient Light Sensor है और बीच-बीच में ब्राइटनेस अपने आप बदल रही है, तो उसे भी ऑफ कर दें.
दूसरा, अगर आप सेट-टॉप बॉक्स, स्ट्रीमिंग स्टिक, गेम कंसोल या लैपटॉप लगा रहे हैं, तो HDMI पोर्ट की सेटिंग जरूर देखें. कई TV में HDMI पोर्ट डिफॉल्ट तौर पर बेसिक मोड में रहता है, जब तक आप हाई-बैंडविड्थ वाला ऑप्शन ऑन नहीं करते. इसके लिए HDMI Enhanced, Input Signal Plus, UHD Colour, Deep Colour या Enhanced Format जैसे ऑप्शन ढूंढकर उसी HDMI पोर्ट के लिए चालू करें जिसमें डिवाइस लगा है.
यह भी पढ़ें: 25000 से भी सस्ता 55 इंच Smart TV, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर पर ही आएगा थिएटर का मजा

