Vi Recharge Plan: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट में एक नया प्लान ऐड किया है. Vi के प्रीपेड प्लान्स डेटा बेनिफिट्स के मामले में काफी बढ़िया माने जाते हैं. टेलीकॉमटॉक के अनुसार कंपनी ने राजस्थान सर्कल में एक नया प्लान पेश किया है, तो एक बार रिचार्ज करने से पहले ये चेक करे लें कि आपके सर्कल में यह प्लान मौजूद है या नहीं. यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो थोड़े समय के लिए ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं और साथ में ओटीटी (OTT) का मजा भी पाना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं इस प्लान के फायदे के बारे में.
Vi का 419 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी भले ही थोड़ी कम हो, लेकिन इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. हालांकि, ये अनलिमिटेड डेटा 28 दिनों के लिए 300GB हाई-स्पीड डेटा तक लिमिट है. इसके बाद भी इंटरनेट आप यूज कर पाएंगे लेकिन स्पीड 100 Kbps से भी कम हो जाएगी.
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है. साथ ही, यूजर्स को 28 दिनों तक JioHotstar और Vi Movies & TV का एक्सेस भी इस प्लान में दिया जा रहा है.

Vi का 299 रुपये वाला प्लान
Vi का एक सस्ता प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 299 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो इसमें डेली आपको 1GB डेटा मिलेगा. अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.
FAQ
Vi के ₹419 वाले प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं?
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, 300GB तक हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और OTT ऐप्स (JioHotstar और Vi Movies & TV) का एक्सेस मिलता है.
₹419 वाले प्लान में डेटा खत्म होने के बाद क्या होगा?
300GB डेटा पूरा होने के बाद भी इंटरनेट चलेगा, लेकिन स्पीड 100 Kbps से कम हो जाएगी.
₹299 वाले Vi प्लान के क्या बेनिफिट्स हैं?
₹299 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है, 5G यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Vi का ये प्रीपेड प्लान है जबरदस्त, सस्ते में 28 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
यह भी पढ़ें: Vi का बड़ा धमाका: अब नहीं रहेगा 1 दिन का डेटा लिमिट! पूरे 84 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

