Vi 429 Recharge: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea , Vi) ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने अपने ₹429 वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किये हैं. अब इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ डेटा लिमिट को बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसकी वैलिडिटी (Validity) कम कर दी गई है.
Vi ₹429 प्लान में क्या बदला है?
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Vodafone Idea ने अपने ₹429 प्लान में पहले मिलने वाले 3GB डेटा को बढ़ाकर 5GB कर दिया है. यानी अब यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा डेटा मिलेगा. लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने प्लान की वैधता 84 दिन से घटाकर 65 दिन कर दी है. मतलब डेटा बढ़ गया है, लेकिन यह कम दिनों तक चलेगा.
बाकी फायदे पहले जैसे ही रहेंगे (Vi 429 Recharge )
इस प्लान में बाकी बेनिफिट्स वही हैं,
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर,
600 SMS की सुविधा,
Vi ऐप्स और सर्विसेज का ऐक्सेस,
ध्यान रहे कि यह अपडेट फिलहाल राजस्थान सर्कल में लागू किया गया है. आने वाले दिनों में इसे अन्य सर्किलों में भी रोलआउट किया जा सकता है.
कहां से करें रिचार्ज?
यूजर्स इस प्लान को सीधे Vodafone Idea की ऑफिशियल वेबसाइट या Vi App से रिचार्ज कर सकते हैं
इसके अलावा, यह प्लान Google Pay, Paytm, और PhonePe जैसे प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है.
हाल ही में लॉन्च हुआ ₹1149 का नया प्लान
हाल ही में Vodafone Idea ने ₹1149 वाला प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था. इस पैक में:
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग,
20GB डेटा,
1800 SMS,
180 दिन की वैधता,
मिलती है. यानी, यह एक लॉन्ग-टर्म वैल्यू प्लान है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म करता है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल आपकी सुविधा के लिए साझा की गई है. रिचार्ज करने से पहले संबंधित टेलीकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोर्स पर जाकर प्लान की पुष्टि करना बेहतर होगा. किसी भी रिचार्ज से जुड़ा फैसला पूरी तरह यूजर के विवेक पर आधारित होगा. प्रभात खबर में हम प्लान की कीमत, सेवाओं या शर्तों में किसी भी बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
Vodafone Idea ने किस प्लान की वैधता घटायी है?
कंपनी ने ₹429 वाले प्लान की वैधता घटायी है.
Vi 429 Recharge: अब इस प्लान में कितना डेटा मिलेगा?
अब इस प्लान में 5GB डेटा मिलेगा.
Vi ने पेश किया 500 रुपये से कम वाला प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और OTT का मजा
Vi का बड़ा धमाका: अब नहीं रहेगा 1 दिन का डेटा लिमिट! पूरे 84 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

