Upcoming Smartphones in December 2025: 200MP कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन्स के साथ दिसंबर महीने की शुरुआत हुई है, जिसके बाद एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ले रहे हैं. Vivo के फ्लैगशिप X300 Series के साथ-साथ कई सारे बजट स्मार्टफोन्स ने भी एंट्री मारी है. वहीं, अब दिसंबर के अगले हफ्ते भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने को तैयार हैं. OnePlus 15R के साथ कई सारे मॉडल्स लॉन्च होने के लिए लाइन लगे हुए हैं. आइए जानते हैं अगले हफ्ते कौन-कौन से मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं.
अल्ट्रा-स्लिम Motorola Edge 70 से होगी अगले हफ्ते की शुरुआत
दिसंबर के अगले हफ्ते की शुरुआत Motorola के अल्ट्रा-स्लिम मॉडल Motorola Edge 70 से होने वाली है. चाइनीज टेक कंपनी मोटोरोला अपने Edge 60 के सक्सेसर के तौर पर Motorola Edge 70 ला रही है. फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे इस मॉडल को भारत में कंपनी लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी का अल्ट्रा-स्लिम मॉडल होने वाला है. इस मॉडल की थिकनेस 5.99mm और वजन 159g है. यह मॉडल तीन कलर PANTONE Bronze Green, PANTONE Gadget Grey और PANTONE Lily Pad ऑप्शंस में आने वाला है. Moto Edge 70 में 6.67 इंच की Super HD pOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा और 68W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी मिलेगी.
7000mAh बैटरी के साथ आ रहा Realme Narzo 90 Series
Realme Narzo 90 Series को रियलमी भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के साइट के अलावा यह सीरीज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस सीरीज में दो मॉडल्स Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G शामिल हैं. दोनों ही मॉडल्स को कंपनी बजट रेंज में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. हालांकि, अभी तक कंपनी ने सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं रिवील की है, लेकिन अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, Narzo 90x 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ डिस्प्ले और 50MP Sony AI कैमरा मिलेगा.
पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus 15R
OnePlus 15 के बाद कंपनी अब इसका किफायती मॉडल OnePlus 15R लॉन्च करने वाली है. यह मॉडल अमेजन पर 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. OnePlus 15R चारकोल ब्लैक, पर्पल और मिन्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में आएगा. इसमें लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ OxgenOS 16 अपडेट मिलेगा. इस मॉडल में 16GB तक LPDDR5x अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है. OnePlus 15R में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और बड़ी बैटरी मिल सकती है. मॉडल डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: S25 Edge और iPhone Air को टक्कर देने आ रहा Motorola Edge 70, मिलेगी 5.99mm की अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन
यह भी पढ़ें: गदर काटने आ रहा Realme Narzo का नया सीरीज, प्रीमियम iPhone 16 Pro Max जैसा कैमरा डिजाइन मचाएगा बवाल

