28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने एप्पल के CEO को दे डाली धमकी, कहा भारत में बनी iPhone बेचे तो ठोकूंगा इतना टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone देश में ही नहीं बनाए गए, तो उन पर कम से कम 25% का टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट किया है.

वैसे तो अमेरिका अपने आप को भारत का अच्छा दोस्त बताता है लेकिन एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक और कंपनी को चेतावनी दी है कि वे iPhone का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में बंद कर दें. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि अगर एप्पल ऐसा करना जारी रखता है, तो उसे अमेरिकी सरकार को 25 % का टैरिफ चुकाना होगा. इससे पहले ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में आईफोन का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में आईफोन बनाने को कहा था.

क्या है ट्रंप का बयान? 

ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैंने पहले ही एप्पल के टिम कुक को स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone अमेरिका में ही बनाए जाने चाहिए न कि भारत या किसी और देश में. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा.” 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर बंपर डिस्काउंट, 64 हजार रुपये तक की मिल रही छूट! ऐसे मिलेगी डील

क्या है पूरा मामला 

दरअसल काफी समय से ट्रंप और ऐपल के बीच तू तू मैं मैं चल रही है. जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी टैक्स लगाने की घोषणा की थी, तभी से टेक कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को चीन से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी में लग गया था. इस रणनीति का सबसे बड़ा लाभ भारत को मिलता नजर आ रहा है. हालांकि ट्रंप का यह भी स्पष्ट रूप से कहना था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन अमेरिका में ही तैयार किए जाने चाहिए.

भारत में कहां बनता है iPhone? 

भारत में बनने वाले iPhone का बड़ा हिस्सा तमिलनाडु में स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की फैक्ट्री में असेंबल किया जाता है. टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग शाखा, जिसने विस्टन कॉर्पोरेशन का स्थानीय कारोबार खरीदा है और भारत में पेगाट्रॉन कॉर्प के संचालन को भी संभाल रही है. ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा और फॉक्सकॉन दोनों ही दक्षिण भारत में नए प्लांट बना रहे हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग जल्द, जानें भारत, दुबई और अमेरिका में कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: डील हो तो ऐसी! Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रही ₹45 हजार से ज्यादा तक की छूट, कैशबैक भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel