Technology: गैजेट्स के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. सैमसंग ने भारत में अगले सप्ताह सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के तीन नये मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है. सैमसंग के वन यूआइ 7.0 अपडेट से लैस ये सभी मॉडल एंड्रॉयड 15 पर आधारित हैं.
ये मॉडल होने वाले हैं लॉन्च
A26
A36
A56
इनमें से ए36 और ए56 गैलेक्सी ए35 और गैलेक्सी ए55 के नये संस्करण हैं.
गैलेक्सी A26 : 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड स्क्रीन से लैस सैमसंग ए सीरीज के इस मॉडल में यू-आकार का नॉच है. एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर वाले इस मॉडल में 50 एमपी का एक प्राइमरी रीयर कैमरा और 25 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी लगी है.
A36 : यह सीरीज 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड स्क्रीन से लैस है. स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 चिप वाले ए36 मॉडल में 12 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है. इसमें 45 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी लगी है.
A56 : एक्सिनॉस 1580 प्रोसेसर वाले इस मॉडल में 50 एमपी का एक प्राइमरी कैमरा, 12 एमपी का एक अल्ट्रावाइड कैमरा, पांच एमपी का एक मैक्रो कैमरा और 12 एमपी का एक सेल्फी कैमरा है. इस मॉडल में भी 45 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी लगी है.
क्या है प्राइस
इन तीनों मॉडल की प्राइस, यानी कीमत क्या होगी, इसके लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि कंपनी ने अभी इसकी प्राइस के बारे में खुलासा नहीं किया है.