भारत में स्टारलिंक की कीमत को कंपनी ने बताया ग्लिच, नयी प्राइस के लिए यूजर्स को करना होगा अभी इंतजार

Starlink India Price
Starlink India Price: एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के भारत लॉन्च से पहले उसकी वेबसाइट थोड़ी देर के लिए लाइव दिखी, जिसमें प्लान और हार्डवेयर किट की कीमतें नजर आई. लेकिन कंपनी ने तुरंत साफ कर दिया कि ये कीमतें असली नहीं थीं, बल्कि एक टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से गलती से दिख गई.
Starlink India Price: सोमवार यानी 8 दिसंबर को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Starlink ने भारत में अपने मंथली प्लान और किट की कीमतें जारी कर दी हैं. खबरों में यह भी कहा गया था कि भारत में Starlink का मंथली प्लान करीब 8,600 रुपये का होगा और जरूरी हार्डवेयर किट के लिए एक बार में लगभग 34,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह दोनों ही आंकड़े सही नहीं थे, बल्कि सिर्फ डमी डेटा थे. Starlink का कहना है कि उसे अभी भी सरकार की मंजूरी का इंतजार है, और जब तक अनुमति नहीं मिलती, तब तक उनकी वेबसाइट पर कोई प्लान या कीमतें लाइव नहीं की जाएंगी.
लॉरेन ड्रेयर ने किया पोस्ट
स्टारलिंक ने भारत के लिए हाल ही में सामने आई कीमतों से जुड़े ऐलान से किनारा कर लिया है. कीमतों को लेकर हुई गलतफहमी पर स्टारलिंक की बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने X पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि यह सब एक टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से हुआ. उनका कहना है कि फिलहाल भारत में स्टारलिंक की वेबसाइट न तो लाइव है और न ही देश के लिए कोई आधिकारिक कीमतें जारी की गई हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपनी अभी भारत में ऑर्डर नहीं ले रही है. वहीं X प्लेटफॉर्म ने कहा कि जो कीमतें दिख रही थीं, वो सिर्फ टेस्टिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया डमी डेटा था, और उसका असली भारतीय कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है.
Starlink क्या है?
Starlink एक लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क है. इसका मकसद उन इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है जहां नेटवर्क कमजोर है या बिल्कुल नहीं मिलता. बाकी इंटरनेट कंपनियों की तरह इसे जमीन पर बिछी फाइबर केबल्स की जरूरत नहीं होती, बल्कि यह सीधे सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देता है.
कैसे काम करता है Starlink?
सैटेलाइट इंटरनेट में डेटा रेडियो वेव्स के जरिए स्पेस में जाता है. ग्राउंड स्टेशन सिग्नल को सैटेलाइट तक भेजते हैं, और फिर सैटेलाइट उस जानकारी को जमीन पर लगे यूजर टर्मिनल तक पहुंचाते हैं. इसका पूरा मकसद एक ऐसा नेटवर्क बनाना है जिसमें लेटेंसी कम हो और स्पेस के जरिए फास्ट इंटरनेट मिल सके.
कितनी तेज है Starlink?
Starlink बिना डेटा लिमिट वाला हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देता है. Ookla की रिपोर्ट ‘Starlink Shines in Europe as Constellation Investments Boost Performance’ के मुताबिक, जिसमें Q4 2024 (अक्टूबर–दिसंबर) की स्पीड का डेटा शामिल था, Starlink ने हंगरी में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया. वहां इसकी मीडियन डाउनलोड स्पीड 135.11Mbps तक पहुंच गई. रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में उसी दौरान सबसे कम मीडियन स्पीड साइप्रस में दर्ज की गई, जो 36.52Mbps थी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: Elon Musk के रोबोट का नया कारनामा, इंसानों की तरह दौड़ता दिखा Optimus, देखें वीडियो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




