Viral Video: Elon Musk के रोबोट का नया कारनामा, इंसानों की तरह दौड़ता दिखा Optimus, देखें वीडियो

Viral Video Optimus Humanoid Robot Running
Viral Video: टेस्ला का ऑपटिमस ह्यूमनॉइड रोबोट एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर चुका है. हाल ही में कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह रोबोट दौड़ते हुए दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद इसके बेहतर संतुलन और कोऑर्डिनेशन की क्षमता नजर आई है, जो पिछले डेमोंस्ट्रेशन से काफी आगे है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...
Viral Video: Tesla के CEO एलन मस्क ने एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कंपनी के Optimus humanoid robot का बड़ा अपडेट दिखाया गया है. EV मेकर ने X (पहले Twitter) पर जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें Tesla Optimus रोबोट को दौड़ते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में रोबोट लैब की फ्लोर पर लगातार जॉगिंग करता दिखता है, जिसे कंपनी ने अपना ‘नया परफॉर्मेंस रिकॉर्ड’ बताया है.
Elon Musk ने रीशेयर किया वीडियो
ये वीडियो सबसे पहले Tesla Optimus के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा हुआ था- Just set a new PR in the lab. एलन मस्क ने इसे रीशेयर करते हुए सिर्फ लिखा- ‘Running robot.’ देखते ही देखते ये वीडियो लाखों व्यूज बटोरने लगा.
इस छोटे से क्लिप में रोबोट का बेहतर बैलेंस, कोऑर्डिनेशन और चलने-फिरने का कंट्रोल दिखता है, जिन पर टेस्ला कई वर्जन में लगातार काम करती रही है. इससे पहले ज्यादातर डेमो में कंट्रोल्ड वॉकिंग, चीजें उठाने-रखने और पोज्चर ट्रेनिंग पर जोर था, इसलिए इस बार का रनिंग मोशन एक बड़ी प्रोग्रेस मानी जा रही है.
इससे पहले अक्टूबर में एलन मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट को एक प्रोफेशनल ट्रेनर के साथ मार्शल आर्ट्स मूव्स करते दिखाया गया था. ऑप्टिमस अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन टेस्ला का कहना है कि इसकी मास प्रोडक्शन जल्द शुरू हो सकती है. पहले एलन मस्क ने बताया था कि जब इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होने लगेगा, तब इस रोबोट की कीमत करीब 20,000 से 30,000 डॉलर के बीच हो सकती है.
Viral Video: देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Nikhil Kamath Elon Musk Podcast: एलन मस्क को ‘X’ अक्षर से क्यों है इतना लगाव? भविष्य को लेकर कह दी बड़ी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




