21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hartalika Teej Mehndi Design: तीज पर मेहंदी लगाने का नहीं मिला समय, तो ट्राई करें 5 मिनट में लगने वाले AI डिजाइन्स

Hartalika Teej Mehndi Design: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हरतालिका तीज व्रत के लिए खास AI सेड़ बने आसान, खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स. ये डिजाइन लगाने में बेहद आसान है और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

Hartalika Teej Mehndi Design: 26 अगस्त को सुहागिन महिलाओं का खास पर्व हरतालिका तीज है. पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. सोलह श्रृंगार में सबसे खास मेहंदी को माना जाता है. मेहंदी महिलाओं के लुक को और निखार देती है. ऐसे में इस हरतालिका तीज आप भी अपने हाथों को सुंदर बनाना चाहती हैं, तो फिर इस बार खास AI से बने मेहंदी डिजाइन को ट्राई करें. AI से बने मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को खूबसूरत लुक देंगे और सबसे हटकर दिखेंगे. देखिए AI से बने कुछ मेहंदी डिजाइन्स.

Image 306
हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन/एआई

शिव-पार्वती मेहंदी डिजाइन | Shiv-Parvati Mehndi Design

हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में आप इस तीज अपने हाथों में भगवान शिव और माता पार्वती की डिजाइन बना सकती है. शगुन के साथ-साथ यूनिक डिजाइन भी हो जाएगा. साथ ही आपके हाथ सबसे हट कर और सुंदर दिखेंगे.

Shiv Parvati Design 2
शिव-पार्वती मेहंदी डिजाइन/ एआई

दूल्हा-दूल्हन मेहंदी डिजाइन | Dulha-Dulhan Mehndi Design

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत करती हैं. ऐसे में आप अपने हाथों में खास दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इससे आपके हाथ दुल्हन की हाथों की तरह सुंदर भी दिखेंगे और साथ ही आपके हाथ सबसे यूनिक भी दिखेंगे.

Dulha Dulhan Mehndi Design 1
दूल्हा-दूल्हन मेहंदी डिजाइन/ एआई

सिंपल हथेली मेहंदी डिजाइन | Palm Mehndi Design

अगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन लगाने का शौक नहीं है तो आप अपनी हथेली में ये सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसे लगाने में न ज्यादा आपको समय लगेगा और न ही आपके हाथ ज्यादा भरे हुए दिखेंगे.

Palm Mehndi Design 3
सिंपल हथेली मेहंदी डिजाइन/एआई
Image 304
सिंपल हथेली मेहंदी डिजाइन/एआई

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन | Full Hand Mehndi Design

अगर आप पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, फिर अपने हाथों को मेहंदी से भरना तो बनता है. ऐसे में आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये न तो ज्यादा भारी डिजाइन्स हैं और न ही इसे लगाने में ज्यादा समय लगेगा.

Full Hand Mehndi Design 1 2
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन/ एआई

मंडला मेहंदी डिजाइन | Mandala Mehndi Design

मंडला मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. कोई भी व्रत-त्योहार या फंक्शन हो, महिलाएं अपने हाथों में मंडला मेहंदी डिजाइन खूब लगा रही हैं. ऐसे में आप भी इस लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई कर ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं.

Mandala Mehndi
मंडला मेहंदी डिजाइन/एआई

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन | AI Back Hand Mehndi Design

एआई से सिर्फ हथेली ही नहीं बल्कि हाथों के पीछे के लिए भी बढ़िया डिजाइन बनवाए जा सकते हैं. एक से बढ़कर डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता को निखार देंगे.

Image 305
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन/ एआई

Hartalika Teej Mehndi Design: इस हरतालिका तीज हाथों पर लगाएं शगुन वाली AI मेहंदी डिजाइन

Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर लगाएं इस तरह की मेहंदी, खूब मिलेगा पति का प्यार

Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर लगाएं दुल्हन जैसी मेहंदी, आसान और खूबसूरत डिजाइन्स के साथ

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel