21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy Z TriFold: आ गया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, 10 इंच की वाइडस्क्रीन के साथ मिलेगा 200MP का कैमरा

Samsung Galaxy Z TriFold: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने एडवांस्ड ट्राई फोल्ड फोन को अनवील कर दिया है. कंपनी का यह नया ट्राई फोन यूजर्स को टैबलेट कैसा एक्सपीरियंस देगा. इसमें 10 इंच की वाइडस्क्रीन के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग ने आज 2 दिसंबर को अपना पहला दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold पेश कर दिया है. इस फोल्डेबल फोन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, Galaxy Z TriFold में अंदर की ओर 10.0 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और बाहर की ओर 6.5 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दिया गया है. इतना ही नहीं, इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट मौजूद है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है और इसके साथ 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है. आइए जानते हैं इसके बारें में डिटेल्स में.

Samsung Galaxy Z TriFold में कैसा है डिस्पले?

Samsung Galaxy Z TriFold एक डुअल सिम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर रन करेगा. इसके अंदर की ओर 10 इंच का QXGA+ (2160×1584 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है. यह इनर डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट को भी सपोर्ट करता है.

फोल्ड होने पर बाहर की तरफ, 6.5 इंच का Full-HD+ (1080×2520 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 21:9 का आस्पेक्ट रेशियो, 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह डिस्प्ले भी 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है. कवर स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जबकि पीछे की पैनल Ceramic-Glass Fibre Reinforced Polymer से बना है, जो इसे मजबूत बनाता है. फोन को IP48 रेटिंग भी मिली है, यानी यह धूल और हल्के पानी के छींटों को झेल सकता है.

Galaxy Z TriFold में क्या है खास?

Galaxy Z TriFold में टाइटेनियम हिंज हाउजिंग और एडवांस्ड आर्मर एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाता है. फोन में दो अलग-अलग साइज का हिंज और डुअल-रेल स्ट्रक्चर दिया गया है, जिससे फोल्डिंग ज्यादा स्टेबल, स्मूद और बैलेंस रहेगा. सैमसंग का कहना है कि यह हिंज स्क्रीन को बहुत ही कम गैप के साथ सुरक्षित रूप से बंद होने देता है, जबकि फोन का पतला डिजाइन भी बरकरार रहता है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm के 3nm Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट से पावर मिलता है, जिसमें 16GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज शामिल है.

Galaxy Z TriFold में कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें, तो Samsung Galaxy Z TriFold के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP (f/1.7) का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ 12MP (f/2.2) का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जिसमें 102-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है. तीसरा कैमरा 10MP (f/2.4) का टेलीफोटो लेंस है, जो OIS और 30x तक डिजिटल जूम की सुविधा देता है. फोन में दो 10MP (f/2.2) के सेल्फी कैमरे भी मौजूद हैं, जिसमें एक कवर डिस्प्ले पर और दूसरा अंदर की प्राइमरी डिस्प्ले पर है.

Galaxy Z TriFold में कितनी मिलेगी बैटरी?

Samsung Galaxy Z TriFold में 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट जैसे एडवांस्ड ऑप्शन मौजूद हैं.

फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई सेंसर शामिल हैं, जैसे एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर.

Samsung Galaxy Z TriFold: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने अभी Galaxy Z TriFold की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कंपनी ने बताया कि यह फोन पहली बार 12 दिसंबर को साउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसके बाद इसे चीन, ताइवान, सिंगापुर, UAE और अमेरिका जैसे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. फोन केवल Crafted Black रंग में कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Thumb 002 31
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: स्लिम फोन में Apple अकेला नहीं! Samsung और दूसरी कंपनियों ने भी उतारे हैं पतले स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन्स में कौन है बेस्ट?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel