Samsung Galaxy S25 Edge Launch: सैमसंग अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Galaxy S25 सीरीज के तहत एक नया और खास वेरिएंट Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन अप्रैल 2025 में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है और इसे हाल ही में MWC 2025 में पेश किया गया था. अब इसके कुछ संभावित फीचर्स और डिजाइन डिटेल्स सामने आए हैं.
डिजाइन और डिस्प्ले में नया प्रयोग
Galaxy S25 Edge को बेहद स्लिम डिजाइन के साथ लाया जा सकता है. लीक जानकारी के अनुसार इसकी मोटाई केवल 5.84mm होगी, जो अब तक के गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में सबसे पतली हो सकती है. वहीं, फोन का वजन भी केवल 162 ग्राम होने का अनुमान है. डिवाइस में 6.65 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो बेजल्स को काफी हद तक कम करेगी.
यह भी पढ़ें: Vivo V50e vs Vivo V40e: आज आ रहा वीवो का नया स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलेंगे अपग्रेड
यह भी पढ़ें: डिजिटल डिटॉक्स के लिए आया स्पेशल फोन, कीमत और खूबियां भी यहीं जान लीजिए
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैमरा और प्रॉसेसर
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जबकि इसके बड़े वेरिएंट Galaxy S25+ में ट्रिपल कैमरा मिलेगा. फोन में Snapdragon 8 Gen 4 Elite चिपसेट, 12GB रैम और Android 15 बेस्ड OneUI 7 मिलने की उम्मीद है.
बैटरी और मजबूती
फोन की बैटरी साइज थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन इसे पतला बनाने के लिए यह जरूरी कदम हो सकता है. कंपनी इसे सिरेमिक बैक पैनल के साथ पेश कर सकती है जिससे फोन की मजबूती बनी रहे.
संभावित कीमत
Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत $999 (लगभग ₹87,000) हो सकती है, जो इसे प्रीमियम कैटेगरी में रखता है.
Galaxy S25 Edge कुल मिलाकर उन यूजर्स के लिए एक स्टाइलिश और हाई-परफॉर्मेंस विकल्प हो सकता है, जो पतले और हल्के स्मार्टफोन की तलाश में हैं.
यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स