25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

Google: अगर आप भी चाहते हैं कि गूगल आपके माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर टारगेटेड विज्ञापन न दिखाए, तो अपने स्मार्टफोन की यह सेटिंग बदलना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी विषय पर बात कर रहे हों और थोड़ी ही देर बाद आपके फोन पर उसी से जुड़ी विज्ञापन या अन्य कंटेंट दिखने लगे हो? जैसे ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू करें, वही चीजें आपके सामने आने लगें या फिर आपको उस विषय से जुड़े कॉल या मैसेज भी मिलने लगें? अगर हां, तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है.

आज के समय में अधिकांश लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, जिनमें गूगल की सेवाएं पहले से सक्रिय होती हैं. यदि आपने अपनी डिवाइस की कुछ जरूरी सेटिंग्स को नहीं बदला है, तो आपकी निजी बातें भी गूगल के पास पहुंच सकती हैं और आपकी कई व्यक्तिगत जानकारियां उजागर हो सकती हैं. 

Google कैसे सुन रहा है आपकी बातें?

हर एंड्रॉइड फोन में गूगल अकाउंट से साइन इन करना अनिवार्य होता है, ताकि उसकी सेवाओं का उपयोग किया जा सके. ऐप इंस्टॉल करते समय, यूजर्स अक्सर कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और माइक्रोफोन जैसी परमिशन बिना सोचे-समझे दे देते हैं.

यह भी पढ़े: WhatsApp ला रहा है दमदार प्राइवेसी फीचर, भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरों के फोन में नहीं होंगे ऑटो सेव

गौर करने वाली बात यह है कि गूगल की कई सेवाएं डिफॉल्ट रूप से चालू रहती हैं, जिससे डेटा कलेक्शन लगातार होता रहता है. आपके फोन का माइक्रोफोन भी एक्सेस किया जा सकता है, जिससे यह आशंका रहती है कि गूगल आपकी बातचीत सुन सकता है. इस तरह से इकट्ठा किया गया डेटा, पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Google की ये सेटिंग तुरंत करें बंद

अगर आप नहीं चाहते कि गूगल आपके फोन से ऑडियो रिकॉर्ड करे, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं:

  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स खोलें.
  • नीचे स्क्रॉल कर के Google पर टैप करें.
  • इसके बाद, अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और Manage your Google Account में जाएं.
  • Data & Privacy सेक्शन में जाएं.
  • Web & App Activity विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें।.
  • Subsettings के अंदर Include Audio and Video Activity को खोजें.
  • इस विकल्प को अनचेक करें और गूगल की शर्तों को स्वीकार करें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel