Samsung Galaxy S24 Ultra: कुछ ही दिनों में दिवाली है और कई ई-कॉमर्स साइट्स दिवाली सेल लेकर आ चुकी है. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सैमसंग का Galaxy S24 Ultra 5G पर चल रही ऑफर पर नजर डाल सकते हैं. कंपनी का यह दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस समय Flipkart की Diwali Sale में काफी किफायती दाम पर मिल रहा है. आपको बताते चलें की ये फोन 2024 की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अपने शानदार फीचर्स, जैसे 200MP कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से काफी डिमांड में रहता है. आइए इस डील के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
सैमसंग के इस फोन की लॉन्चिंग प्राइस 1,29,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब Flipkart की दिवाली सेल में यह सिर्फ 78,899 रुपये से शुरू हो रहा है. अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा. ऐसे में इस फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर करीब 75,575 रुपये रह जाती है.
अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप इस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज प्राइस की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी हालत पर डिपेंड करेगी.

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
फोन में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद और शार्प विजुअल एक्सप्रिएंस देता है.
फोन में ताकतवर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट फिट किया गया है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन आपको मिलता है. साथ ही S-Pen का सपोर्ट भी दिया गया है
Galaxy S24 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है देखने को मिलता है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP, 12MP और 10MP के बाकी सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है. यह फोन Android 14 बेस्ड OneUI 6 पर चलता है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने मार्किट में उतारा अपना नया बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 5000mAh बैटरी
यह भी पढ़ें: Flipkart Diwali Sale 2025: सेल में Samsung, Nothing के साथ ये फोन्स मिल रहे सस्ते दाम पर, चेक करें प्राइस

