24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung कल ला रहा सुपर स्लिम बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G कल यानी 19 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, AI फीचर्स और 6GB रैम सहित कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और बाकी जानकारियां.

Samsung Galaxy F36: Samsung जल्द ही अपनी Galaxy F Series में एक नया स्मार्टफोन शामिल करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, कंपनी 19 जुलाई को Samsung Galaxy F36 5G को पेश करने वाली है. इस लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या फीचर्स हो सकते हैं और इसकी संभावित कीमत क्या रह सकती है.

Samsung Galaxy F36 5G की संभावित फीचर्स

Flipkart पर अलग से पेज बनाकर फोन की जानकारी दि गई है फोन के बैक पैनल पर वेगन लेदर जैसा फिनिश देखने को मिल सकता है. इंटरनेट पर सामने आए खबरों के अनुसार, यह डिवाइस रेड और ऑरेंज कलर में आ सकता है जबकि Flipkart पर इसका ब्लैक वेरिएंट भी देखा गया है.

बताया जा रहा है कि यह फोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आएगा और इसकी मोटाई सिर्फ 7.7mm होगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसे ओवल शेप वाले मॉड्यूल में फिट किया जाएगा. इसके अलावा फोन का डिजाइन फ्लैट होगा, जिसमें साइड और बैक दोनों ही फ्लैट रखे गए हैं.

इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ ही इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा. डिवाइस में लगभग 6GB रैम उपलब्ध होगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कई AI फीचर्स होंगे. साथ ही, इसे Android 15 आधारित OneUI 7 के साथ पेश किया जा सकता है.

Samsung Galaxy F36 5G की संभावित कीमत

Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट और बैनर से यह साफ हो चुका है कि यह स्मार्टफोन 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत ₹18,000 से ₹19,999 के बीच रखी जा सकती है जिससे यह बजट 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनता है.

₹10 हजार से भी कम में मिल रहा 108MP कैमरा वाला फोन, मिलेगी 5030mAh बैटरी, चेक करें डिटेल्स

Vivo V40 फोन मिल रहा सस्ते में, जानिए Amazon, Flipkart और Reliance Digital पर कहां है सबसे कम कीमत

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel