Jio 9th Anniversary Offer: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio 5 सितंबर को अपनी दसवीं वर्षगांठ में प्रवेश करने वाला है. दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो के 9 साल पूरे हो गए हैं और इसी के साथ कंपनी ने अब तक पूरे भारत में 500 मिलियन यूजर्स भी पूरे कर लिए हैं. ऐसे में Jio इस ऐतिहासिक खुशी को अपने यूजर्स के साथ बांट रहा है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे ऑफर्स की पेशकश की है. कंपनी ने 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान ऑफर का ऐलान किया है. इस प्लान का फायदा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स उठा सकते हैं. इस सेलिब्रेशन प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, JioHotstar, JioSaavn, Zomato Gold मेंबरशिप, डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड्स जैसे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से.
Jio का 349 रुपये वाला एनिवर्सरी मंथ ऑफर
रिलायंस जियो कि ओर से 349 रुपये का एनिवर्सरी मंथ ऑफर का ऐलान किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा. इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 3000 रुपये तक का वाउचर ऑफर कर रही है. जिसमें
- 1 महीने के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन
- 1 महीने के लिए JioSaavn Pro पर अनलिमिटेड कॉलिंग ट्यूनस
- 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप,
- AJIO पर फैशन डील्स ,
- EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स
- 6 महीने के लिए Netmeds
- JioGold पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
- JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल
वहीं, इस प्लान में सबसे खास बात तो यह है कि, अगर यूजर लगातार 12 महीनों तक इस रिचार्ज प्लान को चुनते हैं, तो 13वें महीने उन्हें ये सारी सर्विस फ्री में मिलेगी. इस प्लान का फायदा यूजर्स 5 सितंबर से उठा पाएंगे.

ये ऑफर्स भी किये गए ऐलान
349 रुपये के एनिवर्सरी मंथ ऑफर के अलावा जियो ने 5 से 7 सितंबर के बीच एनिवर्सरी वीकेंड का भी ऐलान कियाहै. इस दौरान, सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान के अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, 4G यूजर्स 39 रुपये के ऐड-ऑन से 3GB डेली डेटा का लाभ उठा सकते हैं.
सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात
Jio का डिजिटल जश्न, 10वें साल में यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा

