11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio का डिजिटल जश्न, 10वें साल में यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा

Jio Anniversary Offers: रिलायंस जियो ने अपने 9वें एनिवर्सरी पर 50 करोड़ यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा, मुफ्त सेवाएं और आकर्षक ऑफर्स के साथ सेलिब्रेशन प्लान्स लॉन्च किए

Jio Anniversary Offers: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 5 सितंबर को अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. इस ऐतिहासिक मौके पर कंपनी ने 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के लिए तीन विशेष सेलिब्रेशन प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो डेटा, मनोरंजन और सेवाओं के मामले में बेहद आकर्षक हैं.

एनिवर्सरी वीकेंड: हर यूजर को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

जियो ने 5 से 7 सितंबर तक चलने वाले एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर के तहत सभी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा देने की घोषणा की है. चाहे उनका रिचार्ज प्लान कोई भी हो, उन्हें हाई-स्पीड डेटा का पूरा आनंद मिलेगा. वहीं 4G यूजर्स 39 रुपये के ऐड-ऑन से 3GB प्रतिदिन डेटा का लाभ उठा सकते हैं.

Whatsapp Image 2025 09 03 At 18.02.04 3Feb158F
Jio anniversary offers

एनिवर्सरी मंथ: 349 रुपये से ऊपर के प्लान्स पर धमाकेदार फायदे

5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले एनिवर्सरी मंथ ऑफर में 349 रुपये या उससे अधिक के लॉन्ग-टर्म प्लान्स पर यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा. इसके साथ:

  • जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
  • ₹3,000 के सेलिब्रेशन वाउचर
  • जियो हॉटस्टार और सावन प्रो का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन
  • ज़ोमैटो गोल्ड (3 महीने), नेटमेड्स फर्स्ट (6 महीने)
  • जियो होम का 2 महीने का मुफ्त ट्रायल
  • 349 रुपये से कम वाले यूजर्स 100 रुपये का ऐड-ऑन जोड़कर इन सभी लाभों का फायदा उठा सकते हैं.
Whatsapp Image 2025 09 03 At 18.02.05 807350B4
Jio anniversary offers

एनिवर्सरी ईयर सरप्राइज: 12 रिचार्ज पर 13वां महीना मुफ्त

जियो ने लॉयल यूजर्स के लिए एक साल भर चलने वाला सरप्राइज भी पेश किया है. जो ग्राहक लगातार 12 महीने तक 349 रुपये का रिचार्ज करते हैं, उन्हें 13वें महीने की सेवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलेंगी. यानी एक साल की वफादारी पर एक महीने का फ्री रिवार्ड.

जियो होम यूजर्स के लिए भी खास ऑफर

जियो ने नए होम यूजर्स के लिए भी शानदार ऑफर पेश किया है. केवल ₹1200 में 2 महीने का जियो होम कनेक्शन मिलेगा जिसमें:

  • 1000+ टीवी चैनल
  • 30 Mbps अनलिमिटेड डेटा
  • 12+ OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
  • Wi-Fi 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स
  • Amazon Prime Lite के 2 महीने मुफ्त
  • जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
  • ₹3,000 के सेलिब्रेशन वाउचर

आकाश अंबानी का संदेश

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “जियो अब सिर्फ एक नेटवर्क नहीं, बल्कि एक डिजिटल जीवनशैली बन चुका है. 50 करोड़ से अधिक भारतीयों ने हम पर विश्वास जताया है और हम उनके साथ एक सच्चे डिजिटल भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

इस ऐतिहासिक अवसर पर जियो ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य का आधार है. अधिक जानकारी के लिए Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

मिस हो गया Bigg Boss का एपिसोड? तो Jio का ये प्लान है बेस्ट, 90 दिनों के लिए Free मिलेगा JioHotstar

Jio का ये प्लान है जबरदस्त, मिलेगी 98 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा, कीमत देख कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं लिया’

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel