10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली सेल में सस्ता हुआ Realme Narzo 90x, 12 हजार में खरीदने का मौका, ऑफर बस 12 घंटे तक

Realme Narzo 90x 5G Sale Starts: हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी नार्जो 90x की सेल आज से शुरू हो गई है. आज पहली सेल पर कंपनी 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मॉडल पर दे रही है, जिससे आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर बस 12 घंटे तक के लिए ही है.

Realme Narzo 90x 5G Sale Starts: अगर आप सस्ते में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, आज से Realme Narzo 90x 5G की फर्स्ट सेल शुरू हो गई है. सबसे खास बात तो, आज पहली सेल पर खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिससे आप इस मॉडल को 12 हजार में खरीद सकते हैं. 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले इस Realme Narzo 90x 5G को आप रियलमी के ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऑफर्स और मॉडल के फीचर्स के बारे में.

रियलमी नार्जो 90x पर मिल रहा ऑफर

Realme Narzo 90x 5G को दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. मॉडल को दो शेड्स नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू में लॉन्च किया गया है.वहीं, दोनों वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में डिस्काउंट के बाद दोनों वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 13,499 रुपये हो गई है. हालांकि, ये ऑफर सिर्फ 12 घंटों तक के लिए ही है.

Image 281
Narzo 90x 5g लॉन्च ऑफर

रियलमी नार्जो 90x में क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन?

डिस्प्ले: Realme Narzo 90x 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 83 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट के साथ 6.80-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. मॉडल को धूल और पानी की छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग भी मिली है.

प्रोसेसर: Narzo 90x 5G में ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity 6300 SoC है, जो 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है और इसमें स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही GPU, RAM और स्टोरेज है.

कैमरा: Narzo 90x 5G के बैक पैनल में 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मॉडल 30fps पर 1080p रेजोल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा, मॉडल में AI Edit Genie और AI Editor जैसे फीचर्स फोटोग्राफी के लिए दिए गए हैं.

बैटरी: Narzo 90x 5G में 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: 256GB रैम और 7000mAh बैटरी वाला Realme का स्मार्टफोन 20 हजार से कम में, देखें सारी खूबियां

यह भी पढ़ें: Realme के नये बजट गेमिंग फोन की सेल शुरू, 7000mAh बैटरी वाले मॉडल पर मिल रहा धाकड़ डिस्काउंट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel