Realme और OnePlus ने इंडिया में अपने ताजा फ्लैगशिप GT 8 Pro और OnePlus 15 लॉन्च कर मार्केट में हलचल बढ़ा दी है. दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, Ultra Bright Display और बड़े बैटरी पैक की ताकत है. मगर कौन-सा आपके पैसे की है सही चॉइस? आइए देखें (Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15) फीचर्स का असली मुकाबला
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी: स्टाइल vs सुरक्षा
Realme GT 8 Pro में Vegan Leather Back और Swappable Camera Module दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने फोन का लुक अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. वहीं OnePlus 15 में Square Camera Island के साथ एक क्लीन और प्रीमियम डिजाइन मिलता है. सुरक्षा की बात करें, तो OnePlus 15 में IP66, IP68, IP69 और IP 69K Ratings दी गई हैं, जो इसे पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा प्रदान करती हैं. साथ ही इसमें Ultrasonic In-Display Fingerprint Sensor भी शामिल है. यानी Look के मामले में Realmeथोड़ी आगे, लेकिन Protection में OnePlus बाजी मार लेता है.
Display: कौन चमका ज्यादा?
दोनों फोन 6.7-inch Display के साथ आते हैं, लेकिन RealmeGT 8 Pro में QHD+ AMOLED Panel है, जो 4000 nits Brightness और 144Hz Refresh Rate सपोर्ट करता है. दूसरी ओर OnePlus 15 में 3rd-Gen BOE Flexible AMOLED Display दिया गया है, जिसमें 165Hz Refresh Rate और 3600 nits Brightness मिलती है. Brightness में Realme आगे है, जबकि Smoothness और Touch Response OnePlus पर ज्यादा दमदार दिखती है.
Camera: जूम और प्रो-लेवल कलर
Realme GT 8 Pro का कैमरा सिस्टम Ricoh GR के साथ मिलकर विकसित हुआ है. इसमें 50MP Anti-Glare Main Camera, 200MP Telephoto (3X Optical, 12X Lossless) और 50MP Ultrawide शामिल है. यह 4K@120fps और DolbyVision रिकॉर्डिंग्स सपोर्ट करता है. दूसरी तरफ, OnePlus 15 में Triple 50MP Setup मिलता है, जो 8K@30fps रिकॉर्डिंग कर सकता है. Selfie Camera की बात करें तो Realme में 50MP, जबकि OnePlus में 32MP दिया गया है. यानी Zoom और Selfie में Realme भारी, जबकि High-Resolution वीडियो में OnePlus आगे.
Performance: Gaming Beast कौन?
दोनों Smartphones में Snapdragon 8 EliteGen 5 Chipset मिलता है, लेकिन Realme GT 8 Pro में अतिरिक्त R1 Graphics Chip और HyperVision AI Chip दी गई है, साथ ही 7000 sq.mm Vapour Chamber Cooling भी मिलता है, जो Gaming के दौरान तापमान नियंत्रित रखता है. OnePlus 15 में CoreClocks ज्यादा Stable रखे गए हैं, जिससे भारी Apps और मल्टीटास्किंग में उसे एडवांटेज मिलता है. यानी Gamers के लिए Realme और कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए OnePlus सही रहेगा.
बैटरी और चार्जिंग का मैराथन मोड
Realme GT 8 Pro में 7000mAh Battery और 120W Wired + 50W Wireless Charging सपोर्ट मिलता है. वहीं OnePlus 15 इससे भी बड़ा 7300mAh Battery Pack लेकर आता है, साथ ही 120W Fast Charging और 50W Wireless Charging भी सपोर्ट करता है. यानी Backup में OnePlus ज्यादा Strong साबित होता है.
फीचर्स देखकर चुनें किसकी कीमत सही
दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग बराबर रखी गई है.
- Realme GT 8 Pro: ₹72,999 (12/256GB), ₹78,999 (16/512GB)
- OnePlus 15: ₹72,999 (12/256GB), ₹79,999 (16/512GB)
कीमत एक जैसी होने की वजह से चुनाव केवल फीचर्स पर आधारित रहेगा- कैमरा और ब्राइट डिस्प्ले चाहने वाले Realme GT 8 Pro चुन सकते हैं, जबकि ऑल-राउंड एक्सपीरिएंस के लिए OnePlus 15 बेहतर है.
फैसला आपका
अगर आपका फोकस जूम कैमरा, हाई रेजॉल्यूशनसेल्फी और सुपर ब्राइट डिस्प्ले पर है, तो RealmeGT 8 Pro परफेक्ट विकल्प बन जाता है. लेकिन अगर आप टॉप-नॉच प्रोटेक्शन, सबसे स्मूद डिस्प्ले एक्सपीरिएंस और एक्स्ट्रा बैटरी बैकअप चाहते हैं, तो OnePlus 15 है आपके लिए सही फ्लैगशिप चॉइस.
पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 8 Pro, मिलेगा 200MP टेलीफोटो लेंस और 7000mAh की बैटरी
OnePlus 15 Review: शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी… लेकिन क्या यह 2025 का असली फ्लैगशिप है?

