21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 8 Pro, मिलेगा 200MP टेलीफोटो लेंस और 7000mAh की बैटरी

Realme GT 8 Pro Launched in India: चाइनीज टेक कंपनी Realme ने आज आधिकारिक तौर पर भारत में GT 8 Pro लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस वनप्लस 15 और ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज जैसे अन्य फ्लैगशिप डिवाइसों में शामिल हो गया है. नए मॉडल में Ricoh ट्यून ट्रिपल कैमरा मिलेगा. जानिए डिटेल्स में.

Realme GT 8 Pro Launched in India: गेमर्स का इंतजार आज फाइनली खत्म हो गया है. चाइनीज टेक कंपनी Realme ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro लॉन्च कर दिया है. इस नये मॉडल के साथ कंपनी ने Realme GT 8 Pro ड्रीम एडिशन भी भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. Realme के नये फ्लैगशिप मॉडल GT 8 Pro में Hyper Vision AI चिप के साथ Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है, जिससे यूजर्स को स्मूद, फास्ट और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाला है. इसके अलावा इस मॉडल में यूजर्स को रिको-ट्यून किए गए कैमरे मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स में इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.

Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 Pro ड्रीम एडिशन की क्या है कीमत?

Realme ने अपने दोनों फ्लैगशिप मॉडल्स को ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. GT 8 Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट्स 12GB+256GB और 16GB+512GB मएं लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो, बेस वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 78,999 रुपये है. यह मॉडल डायरी व्हाइट और अर्बन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

दूसरी ओर, Realme GT 8 Pro ड्रीम एडिशन को कंपनी ने सिर्फ 16GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है. यह Aston Martin Racing Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

कब शुरू हो रही है सेल और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 Pro ड्रीम एडिशन की सेल भारत में 25 नवंबर से शुरू होगी. हालांकि, आप इस मॉडल की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट या ऑफिशियल साइट के जरिए कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि पहली सेल में खरीदारों को डिवाइस के साथ फ्री डेको सेट भी मिलेगा, जिसमें आपको स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल मिलेंगे. इसके अलावा 5000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 6 महीने तक EMI ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा. हालांकि, ड्रीम एडिशन पर कोई छूट नहीं है.

Realme GT 8 Pro: डिस्प्ले

Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 Pro ड्रीम एडिशन मएं स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं. ऐसे में Realme GT 8 Pro में बड़ा 6.79 इंच का QHD+ (1,440×3,136 पिक्सल) BOE Q10 Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है. इसके साथ ही फोन HDR सपोर्ट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, और 2,000 निट्स (HBM) पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i और IP66+IP68+IP69 रेटिंग दिया गया है.

Realme GT 8 Pro: कैमरा

Realme GT 8 Pro के बैक पैनल में Ricoh GR-ट्यून किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX906 का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 200MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही आप बैक पैनल के कैमरे के डिजाइन को अपने मन मुताबिक चेंज भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सर्कल, स्क्वेयर और रोबोट डिजाइन मएं स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा.

Realme GT 8 Pro: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

Realme GT 8 Pro में Qualcomm का पावरफुल 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 4.60GHz तक जाती है. यह 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा. साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU मिलेगा. यह Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर काम करेगा. इसके अलावा थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 7,000 sq mm वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे समय तक गेमिंग और हेवी यूसेज के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है.

Realme GT 8 Pro: बैटरी

Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बैटरी दी गई है और यह 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यह 50W और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 Launched: Action Key और VayuAI के साथ आया लावा का धांसू फोन, चेक करें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: iQOO 15 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, Priority Pass वालों को मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर, जानें सारी डिटेल्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel