22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iQOO 15 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, Priority Pass वालों को मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर, जानें सारी डिटेल्स

iQOO 15 Pre Booking And Priority Pass Offer: आज से भारत में iQOO 15 की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है, जिसमें प्रायोरिटी पास के तहत TWS ईयरबड्स और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी ऑफर्स मिल रहे हैं. प्री-बुकिंग आज शाम 6 बजे से Amazon और iQOO India के ऑफिशियल ई-स्टोर पर शुरू होगी.

iQOO का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में लॉन्च होने वाला है. इसकी लॉन्चिंग डेट 26 नवंबर रखी गयी है. इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू भी हो गयी है. शुरुआती प्री-बुकिंग ऑफर्स भी काफी आकर्षक हैं, जिससे यह उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन बन जाता है जो अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं. यह फोन चीन में लॉन्च हो चुकी है और इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, 6.85 इंच का 144Hz 2K AMOLED डिस्प्ले, और पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिलता है. आइए प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारियां डिटेल में आपको बताते हैं.

iQOO 15 Pre-Booking and Priority Pass Offers

iQOO 15 की प्री-बुकिंग आज यानी 20 नवंबर के शाम 6 बजे से Amazon और iQOO India के ऑफिशियल ई-स्टोर पर शुरू होगी. जो लोग जल्दी अपना फोन बुक कर रहे हैं, उन्हें प्रायोरिटी पास मिल सकता है, जिसमें iQOO TWS 1e ईयरबड्स और 12 महीने की अतिरिक्त वारंटी शामिल है. इससे खरीदारों के लिए डील और भी फायदेमंद बन जाती है. iQOO 15 का ऑफिशियल लॉन्च 26 नवंबर को होने वाला है, जहां इसकी पूरी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स सामने आएंगी.

iQOO 15 के कुछ कन्फर्म फीचर्स

iQOO 15 में सैमसंग का 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 nits तक जाती है. इसके साथ ही इसमें Dolby Vision सपोर्ट और तीन तरह के एम्बिएंट लाइट सेंसर भी होंगे. गेमिंग और डेली यूज के दौरान बेहतर कंपन फील देने के लिए फोन में डुअल-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर दी जाएगी.

ये पहले से तय है कि आने वाला iQOO 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलेगा, जिसे LPDDR5x Ultra RAM, UFS 4.1 स्टोरेज, iQOO का Supercomputing Chip Q3 और 8,000 sq mm का सिंगल-लेयर वेपर चैम्बर थर्मल मैनेजमेंट के लिए सपोर्ट करेंगे. ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला iQOO फोन होगा जो Android 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि फोन को पांच साल तक OS अपडेट और सात साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे.

कैमेरों की बात करें तो iQOO 15 में पीछे की तरफ 50MP का Sony IMX921 मेन सेंसर, 50MP IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x जूम सपोर्ट के साथ, और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आ रहा है Motorola का नया बजट स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel