16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आ रहा है Motorola का नया बजट स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Motorola अपने नये मॉडल Moto G57 Power को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने मॉडल के इंडिया लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. इस नये मॉडल में Snapdragon चिपसेट और 50MP रियर कैमरा मिलेगा. जानिए मॉडल के फीचर्स और कीमत.

नवंबर के महीने में कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में चाइनीज टेक कंपनी Motorola भी अपना नया स्मार्टफोन Moto G57 Power भारत में लॉन्च करने वाली है. हाल ही में, कंपनी ने अपने इस नये मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी भारत में इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने Moto G57 Power के लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. साथ ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मॉडल के कुछ स्पेसिफिएक्शन के बारे में भी टीज किया है, जो ग्लोबल वेरिएंट के समान ही है. Motorola का यह मॉडल बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी यूजर्स को मिलेगी. आइए जानते हैं क्या होंगे Moto G57 Power के स्पेसिफिकेशन और कीमत और भारत में कब लॉन्च होगा ये मॉडल.

भारत में कब लॉन्च होगा Moto G57 Power?

Moto G57 Power को भारत में Motorola कंपनी 24 नवंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कंपनी ने मॉडल के इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा किया है. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा यह मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है, जहां मॉडल के लिए एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव हो चुकी है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाला है.

Moto G57 Power में क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन?

ग्लोबल वेरिएंट की तरह भारत में लॉन्च हो रहे Moto G57 Power में भी 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,050 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकती है. ड्यूरेबिलिटी के लिए मॉडल MIL-STD-810H6 मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड और IP64 रेटिंग से लैस होगा.

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Moto G57 Power में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 16 पर काम करेगा. यह 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे रैम बूस्ट 4.0 के जरिए करीब 24GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए, Moto G57 Power के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ एक लाइट सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें, तो Moto G57 Power में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

क्या हो सकती है कीमत?

फिलहाल, Motorola ने अपने नये मॉडल की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में 15 से 20 हजार के बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है.

मॉडल में क्या कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल सकते हैं?

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और BeiDou मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म, भारत में जल्द आएगा Nothing का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा नया ग्लिफ लाइट इंटरफेस

यह भी पढ़ें: भारत में कल धमाकेदार एंट्री मारेंगे Realme GT 8 Pro और Lava Agni 4, फीचर्स जान कहेंगे– क्या बात है

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel