21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी रक्षा विभाग पर ठोका मुकदमा, डिफेंस सेक्रेटरी की इन नीतियों को दी चुनौती

The New York Times sued the Pentagon: अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने देश के रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है. उसने रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ के नियमों को चुनौती दी है. न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि उनकी नीतियां संवैधानिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन हैं.

The New York Times sued the Pentagon: अमेरिका के प्रमुख दैनिक ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के खिलाफ एक अहम मुकदमा दायर किया है. इसमें रक्षा मंत्री (डिफेंस सेक्रेटरी) पीट हेगसेथ द्वारा लागू की गई नई मीडिया नीतियों को चुनौती दी गई है. इन नए नियमों के चलते मुख्यधारा की अधिकांश मीडिया संस्थाओं को पेंटागन की कवरेज से बाहर कर दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि यह नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष प्रक्रिया से जुड़े संवैधानिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है, क्योंकि इन नियमों से रक्षा मंत्री को यह विशेषाधिकार मिल जाता है कि वे मनमर्जी से किसी भी पत्रकार की पहुंच सीमित कर सकते हैं.

पेंटागन की नई गाइडलाइंस के तहत केवल वही मीडिया संस्थान अंदर रह सकते हैं जो हेगसेथ द्वारा बनाए गए नियमों को पूरी तरह मानने को तैयार हों. जिन पत्रकारों को इन शर्तों पर आपत्ति थी, उन्होंने अक्टूबर में विरोध स्वरूप अपने ‘एक्सेस बैज’ (पेंटागन में प्रवेश का आधिकारिक कार्ड) लौटा दिए और प्रेस कक्ष से बाहर निकल गए. इसके बाद से पेंटागन प्रेस ब्रीफिंग में केवल कुछ चुनिंदा रूढ़िवादी (कंजरवेटिव) मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि ही शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सरकारी शर्तें स्वीकार कर ली थीं. यही समूह मंगलवार को रक्षा मंत्री की प्रेस सचिव के साथ हुई ब्रीफिंग में भी शामिल था.

Pete Hegseth And Rajnath Singh
भारतीय रक्षा मंत्री के साथ अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ. फोटो- एक्स

क्यों हो रही हेगसेथ के नियम की आलोचना

सबसे विवादित नियम यह है कि हेगसेथ द्वारा स्वीकृत न की गई किसी भी जानकारी (चाहे वह गोपनीय हो या सामान्य) की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को तुरंत पेंटागन से निष्कासित किया जा सकता है. मीडिया संगठनों का कहना है कि यह व्यवस्था सरकार को उस रिपोर्टिंग पर नियंत्रण स्थापित करने का अवसर देती है जिसे वह नापसंद करती है या जिसे वह विवादित मानती है. न्यूयॉर्क टाइम्स और कई अन्य प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस नीति को स्वीकार करने से इनकार किया. इसके परिणामस्वरूप उनके पत्रकारों को न केवल पेंटागन कवरेज से बाहर होना पड़ा, बल्कि कई महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग्स से भी दूरी बनानी पड़ी.

प्रेस की स्वतंत्रता पर आघात

न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता चार्ल्स स्टैटलैंडर ने कहा कि यह नीति सरकार द्वारा आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर अंकुश लगाने की कोशिश है. यह प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रत्यक्ष आघात है. इसी आधार पर अखबार ने गुरुवार को वाशिंगटन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया. फिलहाल पेंटागन ने इस कानूनी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य मीडिया संगठनों का दावा है कि यह मामला अमेरिकी पत्रकारिता की स्वतंत्रता और पारदर्शिता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

PTI के इनपुट के साथ.

ये भी पढ़ें:-

पुतिन-मोदी की मुलाकात को लेकर क्या बोला ग्लोबल मीडिया? अमेरिका से लेकर चीन तक ने डिप्लोमेसी पर कहीं ये बातें

नेतन्याहू ने ये क्या किया! ऐसे आदमी को मोसाद चीफ बनाया, जिसने खुफिया विभाग में कभी काम ही नहीं किया

US में बैन हो शहबाज-मुनीर की एंट्री, 44 अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप सरकार से की मांग, खोला पूरा कच्चा चिट्ठा  

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel