The New York Times sued the Pentagon: अमेरिका के प्रमुख दैनिक ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के खिलाफ एक अहम मुकदमा दायर किया है. इसमें रक्षा मंत्री (डिफेंस सेक्रेटरी) पीट हेगसेथ द्वारा लागू की गई नई मीडिया नीतियों को चुनौती दी गई है. इन नए नियमों के चलते मुख्यधारा की अधिकांश मीडिया संस्थाओं को पेंटागन की कवरेज से बाहर कर दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि यह नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष प्रक्रिया से जुड़े संवैधानिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है, क्योंकि इन नियमों से रक्षा मंत्री को यह विशेषाधिकार मिल जाता है कि वे मनमर्जी से किसी भी पत्रकार की पहुंच सीमित कर सकते हैं.
पेंटागन की नई गाइडलाइंस के तहत केवल वही मीडिया संस्थान अंदर रह सकते हैं जो हेगसेथ द्वारा बनाए गए नियमों को पूरी तरह मानने को तैयार हों. जिन पत्रकारों को इन शर्तों पर आपत्ति थी, उन्होंने अक्टूबर में विरोध स्वरूप अपने ‘एक्सेस बैज’ (पेंटागन में प्रवेश का आधिकारिक कार्ड) लौटा दिए और प्रेस कक्ष से बाहर निकल गए. इसके बाद से पेंटागन प्रेस ब्रीफिंग में केवल कुछ चुनिंदा रूढ़िवादी (कंजरवेटिव) मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि ही शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सरकारी शर्तें स्वीकार कर ली थीं. यही समूह मंगलवार को रक्षा मंत्री की प्रेस सचिव के साथ हुई ब्रीफिंग में भी शामिल था.

क्यों हो रही हेगसेथ के नियम की आलोचना
सबसे विवादित नियम यह है कि हेगसेथ द्वारा स्वीकृत न की गई किसी भी जानकारी (चाहे वह गोपनीय हो या सामान्य) की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को तुरंत पेंटागन से निष्कासित किया जा सकता है. मीडिया संगठनों का कहना है कि यह व्यवस्था सरकार को उस रिपोर्टिंग पर नियंत्रण स्थापित करने का अवसर देती है जिसे वह नापसंद करती है या जिसे वह विवादित मानती है. न्यूयॉर्क टाइम्स और कई अन्य प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस नीति को स्वीकार करने से इनकार किया. इसके परिणामस्वरूप उनके पत्रकारों को न केवल पेंटागन कवरेज से बाहर होना पड़ा, बल्कि कई महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग्स से भी दूरी बनानी पड़ी.
प्रेस की स्वतंत्रता पर आघात
न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता चार्ल्स स्टैटलैंडर ने कहा कि यह नीति सरकार द्वारा आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर अंकुश लगाने की कोशिश है. यह प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रत्यक्ष आघात है. इसी आधार पर अखबार ने गुरुवार को वाशिंगटन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया. फिलहाल पेंटागन ने इस कानूनी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य मीडिया संगठनों का दावा है कि यह मामला अमेरिकी पत्रकारिता की स्वतंत्रता और पारदर्शिता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
PTI के इनपुट के साथ.
ये भी पढ़ें:-
नेतन्याहू ने ये क्या किया! ऐसे आदमी को मोसाद चीफ बनाया, जिसने खुफिया विभाग में कभी काम ही नहीं किया

